IND vs ENG, 3rd test: रोहित शर्मा का शानदार शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

 

Deepali Virk | Published : Feb 15, 2024 9:40 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा ने 157 गेंद में अपना शतक जड़ा और अभी भी वह क्रीज पर मौजूद है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले रोहित शर्मा

Latest Videos

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोका और इसके साथ वह भारतीय क्रिकेट कप्तान के रूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने बतौर कप्तान 4508 रन बनाए थे। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर विराट कोहली है, जिन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में 12,883 रन बनाए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 11,207 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बतौर कप्तान 8095 रन अपने नाम किए हैं।

रोहित शर्मा और जडेजा की पार्टनरशिप

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा शुभमन गिल भी बिना खाता खोले हुए आउट हो गए। रजत पाटीदार ने पांच रन बनाए, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की पारी को संभाला। रोहित शर्मा तीसरे सेशन तक जहां 111 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो रवींद्र जडेजा ने भी 70 रन जड़ दिए हैं। भारतीय टीम 57 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन बना चुकी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जारी 5 टेस्ट मैच की सीरीज की बात की जाए, तो दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया है।

और पढ़ें-IND vs ENG: बेटे को पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलता देख भावुक हुए पिता, ऐसा रहा सरफराज का डेब्यू

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts