IND vs ENG: बेटे को पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलता देख भावुक हुए पिता, ऐसा रहा सरफराज का डेब्यू

India VS England 3rd test match: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के लिए सरफराज खान ने डेब्यू किया, जिसे देखकर उनके पिता भावुक हो गए।

 

Deepali Virk | Published : Feb 15, 2024 6:48 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक दो मैच हो गए और दोनों टीम में एक-एक की बराबरी पर है। गुरुवार, 15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ, जिसमें भारतीय टीम में चार बदलाव हुए। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जगह सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया। वहीं, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की भी वापसी हो गई है। अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है।

बेटे टेस्ट कैप मिलते ही भावुक हुए सरफराज के पिता

भारत और इंग्लैंड के बीच टॉस से पहले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप मिली, तो यह काफी इमोशनल था। अनिल कुंबले ने सरफराज को डेब्यू पहनाई और ध्रुव को दिनेश कार्तिक ने कैप दी। इस दौरान सरफराज के पिता वहीं मौजूद थे और यह देखकर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। सरफराज के पिता नौशाद खान ने अपने बेटे की डेब्यू कैप को चूमा और इसे गले लगाया। सरफराज ने भी पिता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सरफराज की मां भी मैदान पर मौजूद रहीं। सरफराज ने अपने माता-पिता के साथ फोटो क्लिक करवाई और स्पेशल मोमेंट को कैप्चर किया।

 

 

भारत और इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ब्रेक तक भारत ने 25 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। जिसमें से यशस्वी जयसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं शुभमन गिल और रजत पाटीदार ने क्रमशः 0 और 5 रन बनाए। मैदान पर अभी रोहित शर्मा 52 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वही रवींद्र जडेजा ने भी 24 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

और पढ़ें- वैलेंटाइन डे के मौके पर लाल परी लगी सचिन की लाडली, यूजेस बोले शुभमन को मिला 'सारा' प्यार

Share this article
click me!