T20 World Cup 2024 जीतने रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया, जय शाह ने कहीं ये बड़ी बातें

BCCI के सचिव जय शाह ने बुधवार को बताया कि टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी।

 

राजकोट। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) कैरेबियन देशों और अमेरिका में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के नाम का ऐलान हो गया है। BCCI के सचिव जय शाह ने बुधवार को कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए मैदान में उतरेगी।

जय शाह ने राजकोट में एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। हार्दिक पंड्या टी20 में भारतीय टीम के कप्तान हैं। 2023 विश्व कप (वनडे) के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी। इस प्रदर्शन ने सीनियर बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा की जून में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में वापसी की सुगबुगाहट फिर से जगा दी है।

Latest Videos

जय शाह बोले- बारबाडोस में गाड़ेंगे भारत का झंडा

जय शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा, "अहमदाबाद में 2023 (फाइनल) में भले ही हम लगातार 10 जीत के बाद विश्व कप नहीं जीत सके, लेकिन हमने दिल जीत लिया। मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी 20 वर्ल्ड कप) में बारबाडोस (जहां फाइनल मैच होना है) में रोहित शर्मा की कप्तानी में हम भारत का झंडा गाड़ेंगे।"

बता दें कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बुधवार को पूर्व क्रिकेट प्रशासक और क्रिकेटर निरंजन शाह के नाम पर रखा गया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कोचिंग स्टाफ के सदस्य और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले गोवा में छुट्टियां मना रहे एमएस धोनी, कूल अंदाज में माही ने दिखाया स्वैग

कार्यक्रम में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, जड़ेजा और जयदेव उनादकट को सम्मानित किया गया। अनिल कुंबले और सुनील गावस्कर ने सौराष्ट्र के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बता दें कि निरंजन शाह ने 1965 से 1975 तक 12 फर्स्ट क्लास गेम खेले थे। वह BCCI के सचिव भी रहे।

यह भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा के पिता के आरोप पर रीवाबा ने दिया कड़ा जवाब, गुस्से से आग बबूला हुई क्रिकेटर की वाइफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना