India Vs England 5th Test: भारतीय टीम ने ओवल में चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ दोनों देशों के बीच यह सीरीज ड्रॉ हो गई है। छह रनों से मिली भारत को रोमांचक जीत के पीछे मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी रही। सिराज ने 9 विकेट झटक मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है। टीम इंडिया की इस जीत पर खेल जगत से लेकर बालीवुड, राजनेता तक फिदा है। राजामौली, करीना कपूर से लेकर विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर तक टीम को बधाई दे रहे हैं।
मशहूर फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सिराज मियां...स्पेल में कैसा जादू है। प्रसिद्ध का दोहरा प्रहार रहा। ओवल में भारत ने वापसी की। टीम इंडिया के आसपास कोई नहीं।
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पेज पर टीम इंडिया का पोस्ट शेयर करते हुए जय हिंद लिखकर बधाई दी है।
बालीवुड स्टार सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी टीम इंडिया की जीत देखने ओवल पहुंचे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा: ओवल में दो अविश्वसनीय दिन! क्या खेल था और क्या जीत!
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जीत पर मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन को सराहते हुए हैदराबादी अंदाज में बधाई दी। ओवैसी ने सिराज को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हमेशा विजेता एमडी सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!"
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सुपरमेन करार दिया है।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर बेहद खुश हैं और उन्होंने इस जीत को 2021 में ब्रिस्बेन में मिली जीत से भी बड़ी जीत बताया। उस मौके पर, भारत ने ज़्यादातर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के गढ़ गाबा को तीन विकेट से हरा दिया था। सुनील गावस्कर ने कहा कि यह जीत गाबा से भी बड़ी है।