IND vs ENG Test Series 2024: जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका, कौन हुआ टीम से बाहर

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में ध्रुव जुरेल और आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। जबकि मोहम्मद शमी टीम से बाहर हैं।

 

Ind vs Eng Test Series. BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद शमी इंजर्ड हैं और वे पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। माना जा रहा है कि अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए शमी का चयन किया जा सकता है। इसके अलावा ईशान किशन भी चयन के लिए मौजूद नहीं रहे जिसकी वजह से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम में चयनित किया गया है। तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टेस्ट कैप मिलने वाली है।

कब से कब तक होगी टेस्ट सीरीज

Latest Videos

भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं और पहला मैच 25 जनवरी से शुरू होगा। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में होगा। चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाना है और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में होगी।

रोहित कप्तान-बुमराह उप कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। नए खिलाड़ी के रूप में युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज अवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा को पहले दो टेस्ट में शामिल नहीं किया गया है। कृष्णा रणजी मैच में चोट लगने की वजह से नहीं खेल रहे। बताया जा रहा कि अंतिम तीन टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता का आकलन एमआरआई स्कैन के बाद किया जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह और आवेश खान।

यह हो सकती है प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें

Watch Video: क्या विराट कोहली को जानते हैं रोनाल्डो नजारियो? ब्राजीलियाई फुटबॉलर ने कहा- ‘हां बिल्कुल’

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!