इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी और ईशान किशन का नाम नहीं

17 क्रिकेटर्स की टीम का ऐलान किया गया है। विशाखापट्टनम और हैदराबाद में पहला दो टेस्ट होना है।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 12, 2024 6:46 PM IST

Indian squad for two Test match against England: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी और विकेट कीपर ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 17 क्रिकेटर्स की टीम का ऐलान किया गया है। विशाखापट्टनम और हैदराबाद में पहला दो टेस्ट होना है।

क्यों बाहर हुए शमी और ईशान किशन?

Latest Videos

मोहम्मद शमी के टखने में चोट लगने की वजह से आराम दिया गया है। जबकि ईशान किशन ने स्वयं रेस्ट मांगा है। बीसीसीआई ने कहा कि तीन अन्य टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। कई खिलाड़ियों के चोट से उबरने के बाद उनको शामिल होने की संभावना है।

रोहित करेंगे कप्तानी

टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। नए खिलाड़ी के रूप में युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज अवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को पहले दो टेस्ट में शामिल नहीं किया गया है। कृष्णा रणजी मैच में चोट लगने की वजह से नहीं खेल रहे। बताया जा रहा कि अंतिम तीन टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता का आकलन एमआरआई स्कैन के बाद किया जाएगा।

5 टेस्ट मैचों की सीरीज है इंग्लैंड के खिलाफ

भारत-इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। पहला टेस्ट 25-29 जनवरी तक हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि विजाग 2-6 फरवरी के बीच दूसरे मैच की मेजबानी करेगा। अन्य तीन टेस्ट मैच राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (वीसी), आवेश खान।

यह भी पढ़ें:

National award winner 2023: क्रिकेट में शमी शूटिंग में ऐश्वर्या प्रताप समेत 26 को मिला अर्जुन अवार्ड, पांच कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया