
Ind Vs Eng 3rd test Highlights: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत जीत के बेहद करीब पहुंचकर 22 रन से हार गया। जीत के लिए भारत को 193 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम इंडिया 170 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। हालांकि, जडेजा एक छोर पर जमे रह टीम को संभालने की कोशिश करते रहे लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज आउट होते गए। इस हार के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
मैच के आखिरी दिन रविंद्र जडेजा (56) ने एक छोर संभालकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया लेकिन उन्हें tailenders का भरपूर साथ नहीं मिल पाया। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने कुल 84 गेंदों पर 9 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन अंत में शोएब बशीर की स्पिनिंग गेंद ने सिराज को क्लीन बोल्ड कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और पहले सेशन में केएल राहुल (39) और ऋषभ पंत (9) जैसे मुख्य बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। बेन स्टोक्स (3/48) और जोफ्रा आर्चर (3/55) ने भारत की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी। भारत ने 82/7 तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने निचले क्रम के साथ संघर्ष जारी रखा और चौथी लगातार टेस्ट फिफ्टी पूरी की। हालांकि, बुमराह (5/74) और वाशिंगटन सुंदर (4/22) की शानदार गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर समेट दी थी और भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था। पहली पारी में भारत ने KL राहुल (100), रविंद्र जडेजा (72) और Rishabh Pant (74) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड के स्कोर 387 का बराबरी कर लिया था।
इंग्लैंड अब 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। अगला टेस्ट 4th टेस्ट 2025 के रूप में अब निर्णायक बन गया है।