IND V/S NZ 2nd T20: भारत ने दूसरे मुकाबले में दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज में हुई बराबरी, इन खिलाड़ियों ने जिताया मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच भारत ने जीत लिया है। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर तक इंतजार करना पड़ा और भारत को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 6 विकेट से जीत मिली है।

 

India V/S New Zealand 2nd T20. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 99 रनों पर रोक दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 100 रनों के मुकाबले को अंतिम ओवर तक ले गए। भारत को लास्ट की 2 गेंद पर 3 रन बनाने की दरकार रही लेकिन सूर्यकुमार यादव ने चौका मारकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी।

कैसी रही भारतीय गेंदबाजी
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम को 99 रनों पर ही रोक दिया। इसमें भारतीय स्पिनर्स की जबरदस्त गेंदबाजी रही और सभी बॉलर्स ने विकेट हासिल किए। ओपनर फिन एलन को युजवेंद्र चहल ने 11 रनों पर क्लीन बोल्ड किया। वहीं डेवान कॉनवे भी 11 रन पर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने। मार्क चैपमैन 14 रन ही बना पाए और कुलदीप यादव ने उन्हें रनआउट किया। ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 5 रन पर हुडा की गेंद पर बोल्ड हुए। डेरेल मिशेल को 8 रन पर कुलदीप ने बोल्ड किया। मिशेल सेंटनर 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे। ईश सोढ़ी को अर्शदीप सिंह ने पंड्या के हाथों कैच कराया। लॉकी फार्ग्यूसन 0 पर आउट हो गए। जैकब डफी 6 रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 99 रन ही बना सकी।

Latest Videos

कैसी रही भारत की गेंदबाजी

कैसे जीती टीम इंडिया
भारत के सामने सिर्फ 100 रनों का टार्गेट रहा और शुभमन गिल 9 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन ने 32 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 19 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंद पर 1 चौका मारा और 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर भी 10 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका मारकर भारत को मैच जीता दिया। सूर्या ने 31 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पंड्या 20 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें

ICC Women's U19 T20 World Cup की चैंपियन बनी टीम इंडिया, जानें कौन हैं जीत की टॉप परफॉर्मर्स, विनिंग मोमेंट्स- PHOTOS

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun