IND V/S NZ 2nd T20: भारत ने दूसरे मुकाबले में दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज में हुई बराबरी, इन खिलाड़ियों ने जिताया मैच

Published : Jan 29, 2023, 10:44 PM IST
team india

सार

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच भारत ने जीत लिया है। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर तक इंतजार करना पड़ा और भारत को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 6 विकेट से जीत मिली है। 

India V/S New Zealand 2nd T20. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 99 रनों पर रोक दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 100 रनों के मुकाबले को अंतिम ओवर तक ले गए। भारत को लास्ट की 2 गेंद पर 3 रन बनाने की दरकार रही लेकिन सूर्यकुमार यादव ने चौका मारकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी।

कैसी रही भारतीय गेंदबाजी
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम को 99 रनों पर ही रोक दिया। इसमें भारतीय स्पिनर्स की जबरदस्त गेंदबाजी रही और सभी बॉलर्स ने विकेट हासिल किए। ओपनर फिन एलन को युजवेंद्र चहल ने 11 रनों पर क्लीन बोल्ड किया। वहीं डेवान कॉनवे भी 11 रन पर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने। मार्क चैपमैन 14 रन ही बना पाए और कुलदीप यादव ने उन्हें रनआउट किया। ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 5 रन पर हुडा की गेंद पर बोल्ड हुए। डेरेल मिशेल को 8 रन पर कुलदीप ने बोल्ड किया। मिशेल सेंटनर 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे। ईश सोढ़ी को अर्शदीप सिंह ने पंड्या के हाथों कैच कराया। लॉकी फार्ग्यूसन 0 पर आउट हो गए। जैकब डफी 6 रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 99 रन ही बना सकी।

कैसी रही भारत की गेंदबाजी

  • हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया
  • वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया
  • युजवेंद्र चहल ने 2 ओवर में 4 रन दिए और 1 विकेट लिया
  • दीपक हुडा ने 4 ओवर में 17 दिए और 1 विकेट लिया
  • कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 17 रन दिए 1 विकेट लिया
  • अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 7 रन दिए 2 विकेट लिया
  • शिवम मावी ने 1 ओवर में 11 रन दिए 0 विकेट लिया

कैसे जीती टीम इंडिया
भारत के सामने सिर्फ 100 रनों का टार्गेट रहा और शुभमन गिल 9 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन ने 32 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 19 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंद पर 1 चौका मारा और 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर भी 10 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका मारकर भारत को मैच जीता दिया। सूर्या ने 31 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पंड्या 20 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें

ICC Women's U19 T20 World Cup की चैंपियन बनी टीम इंडिया, जानें कौन हैं जीत की टॉप परफॉर्मर्स, विनिंग मोमेंट्स- PHOTOS

 

 

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज