India Wins U19 T20 World Cup: पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया, फाइनल में इंग्लैंड पर दर्ज की शानदार जीत

Published : Jan 29, 2023, 07:42 PM IST
women cricket

सार

भारतीय टीम ने आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's U19 T20 WC) जीत लिया है। यह पहला मौका है जब भारत की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम विश्व चैंपिचन बनी है। भारत ने इंग्लैंड पर शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज की है। 

ICC Women's U19 T20 WC Wins India. भारतीय टीम ने आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's U19 T20 WC) जीत लिया है। यह पहला मौका है जब भारत की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम विश्व चैंपिचन बनी है। भारत ने इंग्लैंड पर शानदार विकेट 7 से जीत दर्ज की है। भारत की इस जीत में गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद सिर्फ 3 विकेट खोकर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया है।

कैसी रही टीम इंडिया की बैटिंग
भारतीय टीम के सामने अंडर 19 टी20 विश्व चैंपियन बनने के लिए सिर्फ 69 रनों की दरकार रही और टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने ओपनिंग में आते ही 1 चौका, 1 छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि फाइनल मुकाबले में दोनों ही ओपनर लंबी साझेदारी नहीं कर पाईं लेकिन बाद में सौम्या तिवारी और गोंगडी तृषा ने भारत को आसानी से जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। हालांकि तृषा 29 रनों पर आउट हो गईं लेकिन सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन बनाकर 14 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी है।

कैसी रही भारतीय बल्लेबाजी

  • शेफाली वर्मा 11 गेंर 15 रन 1 चौका 1 छक्का
  • श्वेता सेहरावत 6 गेंद पर 5 रन 1 चौका
  • सौम्या तिवारी ने 37 गेंद पर 24 रन 3 चौका
  • गोंगाडी तृषा ने 29 गेंद पर 24 रन 3 चौके
  • हृषिता बासु 01 रन पर 0 रन नाबाद रही

कैसी रही टीम इंडिया की बॉलिंग
इंग्लैंड की कप्तान और ओपनर ग्रेस को ऑफ स्पिनर अर्चना ने सिर्फ 4 रनों पर कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लिबर्टी ही को टीटस साधू ने 0 रन पर कॉट एंड बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए पहुंची हॉलैंड ने दो चौके जरूर लगाए लेकिन अर्चना ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी। इसके बाद टीटस साधू ने सेरेन स्मेल को 3 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। फिर पार्शवी चोपड़ा के हाथ में गेंद मिली और उन्होंने तेज रन बना रही रियाना और पावेली को पवैलियन भेज दिया। एलेक्सा स्टोनहाउस ने 11 रन बनाए और मन्नत कश्यप की गेंद पर आउट हुईं। जोसी ग्रोव्स को सौम्या ने रनआउट किया। हन्नाह बाकेर को शेफाली वर्मा ने स्टंप कराया और इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 17.1 ओवर खेल पाई और 68 रनों पर ऑलआउट हो गई।

कैसी रही भारतीय गेंदबाजी

  • टीटास साधू ने 4 ओवर में 6 रन दिए 2 विकेट लिया
  • अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन दिए 2 विकेट लिया
  • पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 13 रन दिए 2 विकेट लिया
  • मन्नत कश्यप ने 4 ओवर में 13 रन दिए 1 विकेट लिया
  • शेफाली वर्मा ने 2 ओवर में 16 रन दिए 1 विकेट लिया
  • सोनम यादव ने 1.1 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिया

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11