ICC Women's U19 T20 WC: फाइनल मुकाबले में बॉलर्स ने दिखाया जलवा, इंग्लैंड की 8 खिलाड़ी दहाई तक नहीं पहुंच पाईं

आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's U19 T20 WC) में भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की टीम को 68 रनों पर ही समेट दिया है। टीम की सभी बॉलर्स ने विकेट चटकाए।

 

India V/S New Zealand U19 T20 World Cup. आसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जबरदस्त बॉलिंग की और इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 68 रनों पर ही पवैलियन भेज दिया। भारतीय गेंदबाजी का जलवा ऐसा रहा कि इंग्लैंड की 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाईं और पूरी टीम सिर्फ 68 रनों पर ही धराशायी हो गई।

कैसी रही टीम इंडिया की बॉलिंग
इंग्लैंड की कप्तान और ओपनर ग्रेस को ऑफ स्पिनर अर्चना ने सिर्फ 4 रनों पर कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लिबर्टी ही को टीटस साधू ने 0 रन पर कॉट एंड बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए पहुंची हॉलैंड ने दो चौके जरूर लगाए लेकिन अर्चना ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी। इसके बाद टीटस साधू ने सेरेन स्मेल को 3 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। फिर पार्शवी चोपड़ा के हाथ में गेंद मिली और उन्होंने तेज रन बना रही रियाना और पावेली को पवैलियन भेज दिया। एलेक्सा स्टोनहाउस ने 11 रन बनाए और मन्नत कश्यप की गेंद पर आउट हुईं। जोसी ग्रोव्स को सौम्या ने रनआउट किया। हन्नाह बाकेर को शेफाली वर्मा ने स्टंप कराया और इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 17.1 ओवर खेल पाई और 68 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Latest Videos

कैसी रही भारतीय गेंदबाजी

इंग्लैंड की 8 खिलाड़ी दहाई तक नहीं पहुंची
इंग्लैंड की कप्ता ग्रेस ने सिर्फ 4 रन बनाए। लिबर्टी हीप ने 0 रन पर विकेट गंवाया। हॉलैंड ने 8 गेंद पर 10 रन बनाए। सेरेन स्मेल ने 9 गेंद खेलकर 3 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी रियाना ने खेली। चारिस पावेली सिर्फ 2 रन ही बना सकीं। एलेक्सा स्टोनहाउस ने 25 गेंद पर 11 रनों की पारी खेली। जोसी ग्रोव्स ने 4 रन बनाए और हन्नाह बाकेर डक पर आउट हुईं। सोफिया स्मेल ने 11 रनों की पारी खेली। एली एंडरसन 0 पर नॉटआउट रहीं। पूरी टीम ने 17.1 ओवर में 68 रन बनाए और ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें

पहली बार वर्ल्ड कप में बेटी को देखने के लिए मां ने खरीदा इन्वर्टर, कभी दूध बेचकर पूरा किया था सपना

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts