
India V/S New Zealand 2nd T20. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शेड्यूल है और भारतीय टीम हर हाल में यह मुकाबला जीतने की कोशिश करेगी। पहला मैच भारत हार चुका और वनडे सीरीज गंवाने के बाद मिचेल सेंटनर की टीम ने गजब का पलटवार किया है। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के कुछ फैसलों पर भी सवालिया निशान लगा है और फैंस का यही कहना है कि प्रयोग उतने ही करने चाहिए जितने कारगर हों। हर मैच में एक्सपीरिमेंट टीम को कहीं नहीं ले जाने वाली है। कुछ बेसिक चीजें हैं जिन्हें फॉलो करने की जरूरत है। आइए जानते हैं दूसरे टी20 मुकाबले में कैसी होगी टीम इंडिया।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
भारतीय टीम में ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन एक साथ खेल रहे हैं लेकिन पहले मैच में यह जोड़ी नहीं चल पाई। इसके बाद राहुल त्रिपाठी तो मानों कहीं जाने की जल्दी में दिखे और आते ही विकेट गंवा दिया। माना जा रहा है कि विराट कोहली की तरह नंबर तीन पर किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को ही कमान सौंपनी होगी जो विकेट भी गंवाए और टीम के लिए रन भी बनाए। सूर्यकुमार यादव ने ट्रेडमार्क स्टाइल में पिच पर गिरते हुए चौके-छक्के तो जड़े लेकिन अभी भी उनके अंदर टीम को जिताने की काबिलियत नहीं दिख रही क्योंकि जिस जिम्मेदारी से उन्हें खेलना चाहिए, वह दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान को अपनी स्ट्रेटजी बदलनी ही होगी।
ऑलराउंडर्स की कमी दिख रही
टी20 टीम में ऐसे प्लेयर्स की दरकार है जो बैटिंग के साथ ही बॉलिंग भी कर सकें। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद ऑलराउंडर हैं और यह कमी पूरी करते हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदन ने भी पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन दीपक हुडा वह नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए उन्हें पहचान मिली है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान मिचेल सेंटनर के साथ ब्रेसवेल और डेरेल मिचेल जैसे तीन खिलाड़ी हैं जो बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी दमदार हैं और भारत के खिलाफ उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह बहस भी चल रही है कि भारतीय टीम में कम से कम 4 ऑलराउंडर होने चाहिए ताकि जरूरत के वक्त वे टीम के लिए परफॉर्म कर पाएं।
कब और कहां खेला जाएगा दूसरा मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मैच शाम को 7 बजे शुरू होगा। 29 जनवरी को शाम 7 बजे से इस मैच को फ्री डिश के कस्टमर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मोबाइल के यूजर्स इस मैच को डिज्नी हॉटस्टार पर जाकर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें