सार

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में भारत की हार का जिम्मेदार अर्शदीप सिंह के लास्ट ओवर को बताया जा रहा है। डेरेल मिशेल ने 20वें ओवर में 27 रन कूट डाले और भारत से मैच जीत लिया।

 

India V/S New Zealand. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है। इस हार में अर्शदीप सिंह का लास्ट ओवर मेन कारण बन गया जिसमें उन्होंने 27 रन लुटा दिए। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भी अर्शदीप सिंह को ऐसी गेंदबाजी करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। वहीं मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने भी कहा कि उसने 25 रन दे दिए जिसकी वजह से हम मुकाबला हार गए। मैच में डेरेल मिशेल ने अर्शदीप को निशाने पर लिया और अब क्रिकेट फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।

1 ओवर में लुटाए 27 रन
न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर इतना रोमांचक रहा कि जिसने भी देखा वह बोल बैठा कि भारत अब मैच जीतने वाला नहीं है। उस ओवर न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेरेल मिशने ताबड़तोड़ 3 छक्के जड़े और 27 रन बटोर लिए। यह ओवर भारतीय टीम का मनोबल तोड़ने वाला भी जिसका असर बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला। 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 149 रन था और कमेंटेटर कह रहे थे कि टीम 160 तक पहुंच सकती है। पंड्या ने अर्शदीप पर भरोसा जताया जिन्होंने 18वें ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए थे लेकिन यह ओवर सबसे महंगा पड़ गया और 27 रन बन गए।

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा
हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह विकेट ऐसा खेलेगी। इससे दोनों ही टीमें हैरान थीं। न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतर खेल दिखाया। यहां नई गेंद भी टर्न ले रही थी और जिस तरह का टर्न और बाउंस दिखा, वह चौंकाने वाला रहा। जब मैं और सूर्या बैटिंग कर रहे थे तो हमें लगा कि मैच जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हमने अंत में 25 रन दे दिए, यह भी बड़ा कारण बना। हालांकि हार्दिक ने कहा कि युवा खिलाड़ी अभी सीख रहे हैं।

वाशिंगटन सुंदर ने किया प्रभावित
वाशिंगटन सुंदर ने मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और मुश्किल वक्त में हाफ सेंचुरी जड़ी। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की थी और एक शानदार कैच पकड़कर खतरनाक ब्रेसवेल को आउट किया था। मैच में वाशिंगट ने सिर्फ 28 गेंद पर 50 रन भी बनाए। इस पारी में सुंदर ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 1st T20: पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दर्ज की बड़ी जीत, टीम इंडिया को 21 रनों से हराया