'पठान' बना ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, शेयर किया धांसू वीडियो- देखें

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तो यह 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। इस बीच पठान का क्रेज तब और ज्यादा बढ़ गया, जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पठान बने नजर आएं।

Deepali Virk | Published : Jan 29, 2023 4:49 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : यह तो हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अपने खेल के लिए तो मशहूर है ही, साथ ही वह सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो शेयर करने को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में डेविड वॉर्नर ने हाल ही में शाहरुख खान की नई फिल्म पठान को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की जगह खुद नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं डेविड वॉर्नर का पठान अवतार...

शाहरुख की जगह पठान में डेविड

डेविड वॉर्नर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पठान का टीजर नजर आ रहा है, लेकिन पठान की जगह शाहरुख खान नहीं बल्कि डेविड वॉर्नर खुद दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- "क्या कमाल की फिल्म है। आप इसका नाम बता सकते हैं?" सोशल मीडिया पर वॉर्नर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लगभग 6 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कोई उन्हें पठान वॉर्नर कह रहा है, तो कोई उन्हें रियल पठान कह रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इंडिया के लिए हमारे पास शाहरुख खान है और ऑस्ट्रेलिया वालों के पास डेविड भाई।

 

 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे

बता दें कि भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 सीरीज खेल रही है। लेकिन जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी भारत के दौरे पर आने वाली है। इस दौरान डेविड वॉर्नर और उनकी टीम भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होगी और इसका चौथा और आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा।

शाहरुख की फिल्म का क्रेज

दूसरी ओर शाहरुख खान की फिल्म पठान की बात करें, तो यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। 4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है और आते ही तहलका मचा दिया। 2018 में उनकी फिल्म जीरो आई थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन, अब दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर इतिहास रचने की ओर है।

ये भी पढ़ें- ICC Women's U19 World Cup Final: भारत-इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, जानें कैसी हैं दोनों टीमें- प्लेइग XI

वूमेन वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कप्तान शेफाली वर्मा ने इस तरह सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे शामिल

Share this article
click me!