संन्यास के बाद मिताली राज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, महिला प्रीमियर लीग में इस टीम की संभालेंगी कमान

Published : Jan 29, 2023, 09:21 AM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 12:23 PM IST
Gujarat giants appoint Mithali Raj as mentor

सार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज को 2023 में होने वाली महिला प्रीमियर लीग से पहले बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में जिस महिला को लेडी सचिन की उपाधि दी गई है भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अब भी मैदान पर एक्टिव हैं। हाल ही में वूमेन प्रीमीयर लीग से पहले गुजरात जायंट्स ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, मार्च 2023 में गुजरात जायंट्स के लिए मिताली राज मेंटर और सलाहकार के रूप में जिम्मेदारी निभाती नजर आएंगीय़

महिला क्रिकेट को बढ़ाने का लक्ष्य

बता दें कि मिताली राज एक सलाहकार और मेंटर के रूप में महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए प्रचार भी करेंगी। इस जिम्मेदारी के मिलने के बाद मिताली ने कहा महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सत्र महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार कदम है और अडाणी समूह की भागीदारी खेल के लिए भी बड़ा बढ़ावा है। वहीं अडानी स्पोर्टलाइन ने भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज के हवाले से कहा- महिला क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है और इस तरह के प्रोत्साहन निसंदेह युवा महिलाओं को क्रिकेट को पेशेवर रूप से अपनाने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

युवाओं के लिए आदर्श है मिताली

अडानी इंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने मिताली राज को बड़ी जिम्मेदारी दी जाने के बाद कहा कि मिताली राज युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है और हम इस तरह के एक प्रेरणादायक एथलीट को अपनी महिला क्रिकेट टीम में मेंटर के रूप में पाकर बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि मिताली राज ने जैसा क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय मंचों पर किया, उसी तरह वह क्रिकेट में ही नहीं हर दूसरे खेल में भी नई प्रतिभाओं को आकर्षित करेंगी।

ऐसा रहा मिताली का क्रिकेट करियर

दुनिया की सबसे महान महिला क्रिकेटरों में से एक मिताली राज ने महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। t20 इंटरनेशनल में उनके नाम 17 अर्धशतक है। इतना ही नहीं 89 t20 इंटरनेशनल में उन्होंने कुल 2364 रन, 232 वनडे इंटरनेशनल में 7805 और 12 टेस्ट मैच में 699 रन अपने नाम किए हैं। 2017 तक उन्होंने भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की। 2018 में उनकी कप्तानी में ही आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप t20 के सेमीफाइनल में भारत ने जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें- ICC Women's U19 World Cup Final: भारत-इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, जानें कैसी हैं दोनों टीमें- प्लेइग XI

PREV

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
WPL 2026 में ये 5 गेंदबाज आग का गोला बनकर बरपा रहे हैं कहर, पर्पल कैप का रेस हुआ दिलचस्प