IND V/S NZ 1st T20: पहले डेरेल मिशेल फिर फैंस ने अर्शदीप को निशाने पर लिया, कैप्टन पंड्या ने कह दी बड़ी बात

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में भारत की हार का जिम्मेदार अर्शदीप सिंह के लास्ट ओवर को बताया जा रहा है। डेरेल मिशेल ने 20वें ओवर में 27 रन कूट डाले और भारत से मैच जीत लिया।

 

India V/S New Zealand. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है। इस हार में अर्शदीप सिंह का लास्ट ओवर मेन कारण बन गया जिसमें उन्होंने 27 रन लुटा दिए। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भी अर्शदीप सिंह को ऐसी गेंदबाजी करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। वहीं मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने भी कहा कि उसने 25 रन दे दिए जिसकी वजह से हम मुकाबला हार गए। मैच में डेरेल मिशेल ने अर्शदीप को निशाने पर लिया और अब क्रिकेट फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।

1 ओवर में लुटाए 27 रन
न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर इतना रोमांचक रहा कि जिसने भी देखा वह बोल बैठा कि भारत अब मैच जीतने वाला नहीं है। उस ओवर न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेरेल मिशने ताबड़तोड़ 3 छक्के जड़े और 27 रन बटोर लिए। यह ओवर भारतीय टीम का मनोबल तोड़ने वाला भी जिसका असर बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला। 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 149 रन था और कमेंटेटर कह रहे थे कि टीम 160 तक पहुंच सकती है। पंड्या ने अर्शदीप पर भरोसा जताया जिन्होंने 18वें ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए थे लेकिन यह ओवर सबसे महंगा पड़ गया और 27 रन बन गए।

Latest Videos

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा
हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह विकेट ऐसा खेलेगी। इससे दोनों ही टीमें हैरान थीं। न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतर खेल दिखाया। यहां नई गेंद भी टर्न ले रही थी और जिस तरह का टर्न और बाउंस दिखा, वह चौंकाने वाला रहा। जब मैं और सूर्या बैटिंग कर रहे थे तो हमें लगा कि मैच जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हमने अंत में 25 रन दे दिए, यह भी बड़ा कारण बना। हालांकि हार्दिक ने कहा कि युवा खिलाड़ी अभी सीख रहे हैं।

वाशिंगटन सुंदर ने किया प्रभावित
वाशिंगटन सुंदर ने मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और मुश्किल वक्त में हाफ सेंचुरी जड़ी। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की थी और एक शानदार कैच पकड़कर खतरनाक ब्रेसवेल को आउट किया था। मैच में वाशिंगट ने सिर्फ 28 गेंद पर 50 रन भी बनाए। इस पारी में सुंदर ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 1st T20: पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दर्ज की बड़ी जीत, टीम इंडिया को 21 रनों से हराया

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun