WPL 2023: फरवरी में लगेगी महिला खिलाड़ियों की बोली, जानें किस फ्रेंचाइजी ने कौन सी टीम खरीदी

Published : Jan 28, 2023, 11:19 AM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 12:22 PM IST
women ipl

सार

भारत में इस साल से महिला आईपीएल (Women's IPL 2023) की शुरूआत होने जा रही है और टीमों का ऑक्शन भी हो चुका है। माना जा रहा है कि फरवरी में महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन हो सकता है। 

Women's IPL 2023. पुरूष आईपीएल की तरह इस वर्ष महिला आईपीएल भी शुरू होने जा रहा है। पहले सीजन में कुल 5 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और टीमों का ऑक्शन भी हो चुका है। वहीं वुमेंस आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स भी जारी किए जा चुके हैं। अब बारी महिला खिलाड़ियों के ऑक्शन की है और माना जा रहा है कि फरवरी में यह ऑक्शन होगा और फिर मार्च में टूर्नामेंट भी खेला जा सकता है।

पांच फ्रेंचाइजी टीमें लेंगी हिस्सा
वुमेंस आईपीएल के पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। कुछ दिन पहले ही टीमों का ऑक्शन पूरा हुआ और शहर भी तय कर लिए गए हैं। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया था कि 5 टीमों के लिए करीब पांच हजार करोड़ की बोली लगी है। अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदबाद की टीम के लिए 1289 करोड़ की बोली लगाई और महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम बनी। मुंबई की टीम के लिए रिलायंस की कंपनी इंडिया विन स्पोर्ट्स लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी 901 करोड़ रुपए में टीम खरीदी है। इसके अलावा केपरी ग्लोबल होल्डिंग्स के पास लखनऊ की महिला टीम होगी जिसके लिए उन्होंने 757 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

फरवरी में होगा महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन
बीसीसीआई ने अभी तक महिला खिलाड़ियों के ऑक्शन की डेट जारी नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी में यह ऑक्शन हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 10 या 11 फरवरी को दिल्ली में ऑक्शन किया जाएगा। ऑक्शन की लिस्ट में भारत के स्टार खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगी और ऑक्शन के बाद ही पता चलेगा कि सबसे महंगी प्लेयर कौन हैं। साउथ अफ्रीका में चल रही अंडर 19 वुमेंस वर्ल्ड कप में शामिल स्टार खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी टीमों की नजर है और यह भी माना जा रहा है कि टीम इंडिया की ओपनर श्वेता सेहरावत और शेफाली वर्मा पर बड़ी रकम लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें

ICC Women's U-19 World Cup के फाइनल में पहुंचीं भारत की बेटियां, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

 

 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड