WPL 2023: फरवरी में लगेगी महिला खिलाड़ियों की बोली, जानें किस फ्रेंचाइजी ने कौन सी टीम खरीदी

भारत में इस साल से महिला आईपीएल (Women's IPL 2023) की शुरूआत होने जा रही है और टीमों का ऑक्शन भी हो चुका है। माना जा रहा है कि फरवरी में महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन हो सकता है।

 

Women's IPL 2023. पुरूष आईपीएल की तरह इस वर्ष महिला आईपीएल भी शुरू होने जा रहा है। पहले सीजन में कुल 5 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और टीमों का ऑक्शन भी हो चुका है। वहीं वुमेंस आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स भी जारी किए जा चुके हैं। अब बारी महिला खिलाड़ियों के ऑक्शन की है और माना जा रहा है कि फरवरी में यह ऑक्शन होगा और फिर मार्च में टूर्नामेंट भी खेला जा सकता है।

पांच फ्रेंचाइजी टीमें लेंगी हिस्सा
वुमेंस आईपीएल के पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। कुछ दिन पहले ही टीमों का ऑक्शन पूरा हुआ और शहर भी तय कर लिए गए हैं। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया था कि 5 टीमों के लिए करीब पांच हजार करोड़ की बोली लगी है। अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदबाद की टीम के लिए 1289 करोड़ की बोली लगाई और महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम बनी। मुंबई की टीम के लिए रिलायंस की कंपनी इंडिया विन स्पोर्ट्स लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी 901 करोड़ रुपए में टीम खरीदी है। इसके अलावा केपरी ग्लोबल होल्डिंग्स के पास लखनऊ की महिला टीम होगी जिसके लिए उन्होंने 757 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

Latest Videos

फरवरी में होगा महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन
बीसीसीआई ने अभी तक महिला खिलाड़ियों के ऑक्शन की डेट जारी नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी में यह ऑक्शन हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 10 या 11 फरवरी को दिल्ली में ऑक्शन किया जाएगा। ऑक्शन की लिस्ट में भारत के स्टार खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगी और ऑक्शन के बाद ही पता चलेगा कि सबसे महंगी प्लेयर कौन हैं। साउथ अफ्रीका में चल रही अंडर 19 वुमेंस वर्ल्ड कप में शामिल स्टार खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी टीमों की नजर है और यह भी माना जा रहा है कि टीम इंडिया की ओपनर श्वेता सेहरावत और शेफाली वर्मा पर बड़ी रकम लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें

ICC Women's U-19 World Cup के फाइनल में पहुंचीं भारत की बेटियां, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह