सार

भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ICC Women's U-19 World Cup के फाइनल में पहुंच गई है। 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है।

 

ICC Women's U-19 World Cup. भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ICC Women's U-19 World Cup के फाइनल में पहुंच गई है। 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने यह टार्गेट सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से श्वेता शेरावत ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी और भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

कैसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ICC Women's U-19 World Cup का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 बनाए और भारत के सामने 108 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की दोनों ओपनर सिर्फ 5 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गईं। इसके बाद जॉर्जिया ने अच्छी बैटिंग की ओर टीम के लिए 22 गेंद पर 26 रन बनाए। इसके बाद कप्तान शार्प सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गईं। 75 रन पर न्यूजीलैंड 5 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद प्लिमर ने 32 गेंद पर 35 रनों की बड़ी पारी खेली और टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 107 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से परशवी चोपड़ा ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं तितास साधू, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

कैसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

  • दूसरे ओवर में एना ब्राउनिंग का पहला विकेट गिरा
  • तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एमा मैकलियाड आउट
  • 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर इजाबेल का पारशवी ने आउट किया
  • 11वें ओवर में पारशवी ने कप्तान इजी शार्प को आउट किया
  • 13वें ओवर में पारशवी ने एमा इरविन को आउट किया
  • 16वें ओवर में शेफाली ने केट इरविट का विकेट लिया
  • 17वें ओवर में जार्जिया का विकेट गिरा और 7वां विकेट गिरा
  • न्यूजीलैंड का 8वां विकेट रन आउट के तौर पर आया
  • 20वें ओवर की आखिरी बाल पर श्वेता ने रनआउट किया

कैसे जीती भारत की महिला टीम
भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 108 का लक्ष्य मिला जिसके बाद टीम की ओपनर शेफाली वर्मा और शेरावत ने शानदार शुरूआत दिलाई। भारत का पहला विकेट 47 रनों पर गिरा और शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद सौम्या तिवारी क्रीज पर पहुंची और दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी शुरू कर दी। ओपनर श्वेता शेरावत ने सिर्फ 39 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी 12वें ओवर में भारत का स्कोर 94 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद भारत का दूसरा विकेट गिरा लेकिन श्वेता शेरावत ने अटैक जारी रखा और भारत ने 2 विकेट खोकर ही मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। भारत की टीम वुमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।

कैसे गिरा भारत का विकेट

  • पहला विकेट चौथे ओवर में शेफाली वर्मा का गिरा
  • दूसरा विकेट 13वें ओवर में सौम्या तिवारी का गिरा

टॉप स्कोरर रही हैं श्वेता शेरावत
भारतीय टीम की स्टार ओपनर श्वेता शेरावत ने सेमीफाइनल मुकाबले में भी 61 रनों की बड़ी पारी खेली है यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ आधे से ज्यादा रन श्वेता ने बनाए। इस टूर्नामेंट की वे टॉप स्कोरर हैं और अभी तक तीन हाफ सेंचुरी के साथ कुल 292 रन बना चुकी हैं। जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की ग्रेस हैं जिन्होंने 269 रन बनाए हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच में ग्रेस के पास मौका है कि वे भारतीय स्टार को पीछे छोड़ सकें।

ऐसा रहा भारत का सफर
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की शुरूआत मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर किया। पहले ही मैच में टीम ने अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद यूएई की टीम को 122 रनों से हराया। फिर स्कॉटलैंड की टीम को भारतीय लड़कियों ने 83 रनों से हराया और पूल डी में टॉप टीम बनकर उभरी।

 

 

यह भी पढ़ें

बीसीसीआई के सेलेक्टर ने बताया- क्यों नहीं चुने गए सरफराज खान? जानें कब मिलेगा उनको मौका