
ICC Women's U19 World Cup Final. अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ है। यह मैच 29 जनवरी को शाम 5 बजे से खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया। वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया जिस तरह से मैच खेल रही है, उससे साफ है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने का सपना जरूर पूरा करेगी।
लो स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड की हुई जीत
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गजब तरीके से हरा दिया है। पहले इंग्लैंड की टीम ने बैटिंग की और सिर्फ 99 रन बनाए और जब ऑस्ट्रेलिया की टीम को बैटिंग का मौका मिला तो वह टीम भी सिर्फ 96 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ICC Women's U-19 World Cup के फाइनल में पहुंच गई है। 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने यह टार्गेट सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से श्वेता शेरावत ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी और भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
कैसा रहा दोनों टीमों का वर्ल्ड कप सफर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें जबरदस्त फार्म में हैं। इस बार के टूर्नामेंट में भारतीय टीम सिर्फ एक ही मैच हारी है। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया था। वहीं भारत ने पहले टूर्नामेंट में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है। अहम बात यह है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी भारत की श्वेता सेहरावत हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है और उनकी गेंदबाजी और फिल्डिंग लाजवाब रहा है।
यह है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, रिचा घोष (विकेटकीपर), टी साधू, पार्श्वी चोपड़ा, अर्चना देवी, एस यादव, एच बसु, एम कश्यप।
यह है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- ग्रेस स्रिवेंस, एली एंडरसन, हन्नाह बेकर, जोसी ग्रोव्स, लिबर्टी हिप, नियाह हालैंड, रयान मैकडोनाल्ड, एमा मार्लो, चेरिस पेवले, डाविना पेरिन, लिजी स्कॉट, सेरेन स्मेल, सोफीया स्मेल, एलेक्सा स्टोनहाउस और मैडी वार्ड।
यह भी पढ़ें