प्रधानमंत्री से खेल मंत्री तक...जानें भारत की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत को लेकर किसने क्या कहा

India vs New Zealand, ODI world cup 2023 match: रविवार, 22 अक्टूबर 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धमाकेदार मैच हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की। भारत की जीत के बाद किसने क्या रिएक्शन दिया आइए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आयोजन किया जा रहा है और भारतीय टीम इस महा लीग में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। रविवार, 22 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के 21वें मैच में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड टीम के साथ हुआ। इसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और न्यूजीलैंड को चार विकेट से पटखनी दी। वनडे वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार पांचवीं जीत है। भारत की इस जीत को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरू हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तक ने इस पर रिएक्शन दिया।

पीएम मोदी का रिएक्शन

Latest Videos

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल (X) पर पोस्ट किया और लिखा- न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय टीम को बधाई। एक शानदार टीम प्रयास था, जिसमें हर किसी ने योगदान दिया। मैदान पर समर्पण और कौशल अनुकरणीय था।

 

 

खेल मंत्री ने की भारतीय टीम की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय टीम की जीत पर मीडिया से खास बात की और कहा कि यह आज टीम इंडिया का अद्भुत प्रदर्शन था। इस शानदार जीत पर टीम को हार्दिक बधाई।

 

 

हिमाचल के सीएम और पूर्व सीएम का रिएक्शन

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में हुआ। ऐसे में हिमाचल के चीफ मिनिस्टर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह पहली बार है कि देवभूमि पर विश्व कप की मेजबानी की जा रही है और हमारी टीम ने शानदार जीत के साथ इसे और खास बना दिया। यह सिर्फ टीम की नहीं बल्कि देश की जीत है।

 

 

इसके अलावा हिमाचल की पूर्व सीएम और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं फैंस के साथ स्टैंड्स में मौजूद था और मैच का भरपूर आनंद लिया। यह भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन था। मैं उनके उत्साहपूर्ण प्रदर्शन और जीत पर बधाई देता हूं।

सचिन तेंदुलकर को पोस्ट

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा- अंक तालिका के टॉप पर क्या शानदार संघर्ष है! #TeamIndia ने टॉप पोजीशन हासिल करने के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी और विराट कोहली की परफॉर्मेंस की जोरदार तारीफ भी की।

 

 

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप के 21वें मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 273 रन निर्धारित 50 ओवर में बनाए। जिसमें डेरिल मिशेल ने 130 रनों की शतकीय की पारी खेली। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 75 रन बनाए। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की कप्तान रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 95 रनों की पारी खेली। हालांकि, आखिरी छक्का मारने के चलते वह आउट होकर अपने शतक से चूक गए। भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी प्रतियोगिता में 20 साल से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ दिया।

और पढ़ें- IND vs NZ: 5वीं जीत के साथ टॉप पर भारत, रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़