पापा संग मस्ती- मॉम संग दुलार, देखें हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य की 11 सबसे प्यारी PICS

Published : Jan 29, 2023, 01:24 PM ISTUpdated : Jan 29, 2023, 01:46 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को t20 इंटरनेशनल का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य पांड्या की 11 सबसे क्यूट फोटोज...

PREV
111

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी और 30 जुलाई 2020 को ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।

211

हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य बेहद क्यूट है। मॉम नताशा और हार्दिक अक्सर उसकी प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

311

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें अपने पापा संग कार में बैठे अगस्त्य क्यूट सा पोज देते नजर आ रहे हैं।

411

मॉम नताशा के साथ भी अक्सर अगस्त्य मस्ती करते नजर आते हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें वह अपनी मम्मी के साथ ड्राइव पर जाते नजर आ रहे हैं।

511

अगस्त्य से अपने ताऊ ताई यानी कि क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा के साथ भी बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इस तस्वीर में देखें किस तरह आंखों में चश्मा लगाए ब्लैक कोट पहने अगस्त्य स्टाइलिश पोज दे रहे हैं।

611

अगस्त्य और हार्दिक की यह तस्वीरें जिसने भी देखी वह पाप और बेटे की स्मार्टनेस का कायल हो गया। इन तस्वीरों में अगस्त ब्लैक कलर का स्टाइलिश सा कोट और पैंट पहने नजर आ रहा है। तो वहीं हार्दिक भी ब्लैक शर्ट ब्लैक पैंट पर चश्मा लगाए दिख रहे हैं।

711

अगस्त्य की नटखट अदाएं आप सभी का मन मोह लेंगी। लाल कलर की टी-शर्ट और आंखों में चश्मा लगाए यह प्यारी सी पिक्चर देख कर आप भी कहेंगे कि यह तो हार्दिक से भी आगे हैं।

811

हार्दिक की बेटे अगस्त्य को जानवरों से भी बहुत प्यार है। उनके घर में तीन पेट डॉग्स है। अगस्त्य अक्सर पेट्स पर प्यार दिखाते नजर आते हैं।

911

यह देखिए हार्दिक पांड्या की परफेक्ट फैमिली जिसमें हार्दिक और नताशा दोनों एक साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं और चेक्स वाली शॉर्ट ब्लू डेनिम में अगस्त्य बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।

1011

अगस्त्य की क्यूट तस्वीरों में से एक यह भी है, जिसमें वह अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान की गोद में नजर आ रहे हैं और अपनी उंगली से इशारा करते हुए उन्हें कुछ दिखा रहे हैं।

1111

अब जरा इस तस्वीर में देखिए जिसमें पूरी पांड्या फैमिली एक साथ ट्विनिंग करती नजर आ रही है और सभी ने एक जैसी ड्रेस पहनी है।

Recommended Stories