वूमेन वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कप्तान शेफाली वर्मा ने इस तरह सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय महिला क्रिकेट की U-19 टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरेगी। इससे एक दिन पहले यानी कि 28 जनवरी को भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। आइए आपको दिखाते उनके जन्मदिन की तस्वीरें.

 

Deepali Virk | Published : Jan 29, 2023 4:24 AM IST
19

आज यानी कि रविवार, 29 जनवरी को अंडर-19 महिला t20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला होना है। इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। यह मैच पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा।

29

अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी 19 साल की शेफाली वर्मा को दी गई है। जिन्होंने 28 जनवरी को ही अपना 19 वां जन्मदिन मनाया।

39

अपने जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो शेफाली वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए है। जिसमें एक तस्वीर में शेफाली के काटती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शेफाली ने लिखा- "शक्ति, बुद्धि और अनुग्रह में वृद्धि के 1 और वर्ष के लिए मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई देने के लिए समय निकालने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद और मेरे जन्मदिन को और खास बनाने के लिए नीरज चोपड़ा को भी धन्यवाद।"

49

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें उनकी टीम मेट्स के साथ ही भारतीय जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं और शेफाली को केक खिला रहे हैं।
 

59

बता दें कि शेफाली वर्मा के जन्मदिन में शरीक होने के साथ ही नीरज चोपड़ा ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले महा मुकाबले से पहले भारतीय महिला खिलाड़ियों को कुछ टिप्स भी दिए। जिसकी तस्वीर बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर भी शेयर की थी।

69

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा में हुआ। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनीं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जब उन्होंने 16 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया था।

79

शेफाली का क्रिकेटर बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ, क्योंकि एक लड़की के रूप में उन्हें क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन नहीं मिल रहा था। इसके बाद शेफाली के पिता ने 9 साल की उम्र में उनके बाल कटवा दी और एक लड़के के रूप में उनका एडमिशन करवाया। इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग लेना शुरू किया। इस दौरान शेफाली और शेफाली के पिता को काफी आलोचना और लोगों की बातों को सुनना पड़ा।

89

बता दें कि शेफाली के खेल को देखते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचने में उन्हें ज्यादा देर नहीं लगी। साल 2019 में t20 सीरीज के दौरान उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला और इस दौरान वह 15 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय टीम में सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बनी।

99

अब उन्हीं की कप्तानी में अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इंग्लैंड का सामना करेंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शेफाली अपनी टीम के साथ क्या इतिहास रच पाती हैं?

ये भी पढ़ें- ICC Women's U19 World Cup Final: भारत-इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, जानें कैसी हैं दोनों टीमें- प्लेइग XI

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos