
India Pakistan 2nd Clash Date Time: एशिया कप 2025 में बुधवार, 17 सितंबर को यूएई को 41 रनों से हराकर पाकिस्तान ने टॉप 2 में एंट्री कर ली है। इसके साथ ही सुपर-4 के लिए भी उसने क्वालीफाई कर लिया है। पहले नंबर पर भारत है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला होने वाला है। इससे पहले 14 सितंबर को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। ये हार वो अभी तक नहीं भुला पाया है। ऐसे में दूसरा मुकाबला दोनों के बीच कब और कहां होगा आइए जानते हैं।
एशिया कप 2025 के पोल और क्वीज के लिए क्लिक करें
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में पहले और दूसरे नंबर पर है। ऐसे में दोनों के बीच 21 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोबारा आमना-सामना होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरु होगा। जिसे आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव एप या एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। तो वहीं, सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम 14 सितंबर को मिली हार का बदला लेना चाहेगी। रिकॉर्ड देखें तो अब तक T20I में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है और उसे 11 मैच में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान को केवल 3 मैच में जीत मिली है। पिछले 5 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया है।
और पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर कट गई पाकिस्तान की नाक, ICC ने ठुकराई PCB की मांग, अब क्या होगा?
सामने आओ तो कच्चा चबा जाएंगे... Asia Cup 2025 में हार पर उबला पाकिस्तान आवाम का गुस्सा- Watch Video
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिन्हें 4-4 के दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में से पहले और दूसरे नंबर की टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ यूएई और ओमान की टीम भी है। पाकिस्तान ने यूएई को हराकर टॉप 2 में जगह पक्की कर ली है। तो वहीं पाकिस्तान को हराकर भारत पहले ही नंबर 1 पर पहुंच गया है। उसका अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के साथ खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले यूएई को हराया। दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी और अब तीसरे मुकाबले में भी वो जीत की और अग्रसर है, क्योंकि ओमान को अब तक खेले गए दोनों मैचों में हार मिली है।