
IND W vs AUS W 2nd ODI: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही थी, लेकिन अब भारतीय टीम ने वापसी करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के लिए यह मैच डू ऑर डाई वाली थी, जिसमें भारतीय टीम ने 102 रनों से बाजी मार ली। इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान स्मृति मंधाना का रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।
पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले इस निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। जवाब में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत हुई। टीम की ओर से बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 77 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने 91 गेंदों में 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के लगाए। उसके बाद दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई। दीप्ति ने पहले 40 रनों का योगदान दिया, फिर 2 अहम विकेट चटकाए।
जवाब में जब 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरी, तो केवल 190 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे कहर बरपाया। जिसके चलते यह मुकाबला भारत ने 102 रनों से अपने नाम कर लिया। कंगारुओं की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन सदर लैंड ने बनाए, वहीं एलिस पेरी ने भी 44 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़ दें, तो किसी को भी इंडियन गेंदबाजों ने क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। गेंदबाजी में क्रांति गौड़ ने 3 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W: क्रिकेट के मैदान पर फिर गरजा स्मृति मंधाना का बल्ला, 77 गेंदों में ठोक दिया शतक
इस मैच में स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। वो भारत के लिए भी ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। इससे पहले स्मृति ने राजकोट मैदान में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर शतक लगाया था और भारतीय महिला क्रिकेट की ओर से सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाली बल्लेबाज बनी थीं। अब दूसरे नंबर पर भी स्मृति ही आ चुकी हैं। वहीं, तीसरे पर कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने 82 गेंदों पर इंग्लैंड के सामने शतक लगाया था।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड