Smriti Mandhana Century : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के इस्लामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा है।
IND W vs AUS W ODI: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला एक बार फिर गरजा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में स्मृति ने लाजवाब शतक जड़ा है। उन्होंने मोहाली के मैदान पर सिर्फ 77 गेंदों ही अपने वनडे करियर का 12वां शतक मार दिया है। स्मृति ने 91 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 117 रन बनाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा ODI मैच महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर, मोहाली में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति ने लाजवाब शुरुआत दिलाई।
स्मृति मंधाना ने जड़ा वनडे करियर का 12वां शतक
पहली ही गेंद से स्मृति मंधाना कमाल की लय में नजर आ रही थीं। उनके बल्ले से लागतार रन निकल रहे थे। शतक से पहले उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकल चुके थे। यही कारण है कि उन्होंने सिर्फ 77 बॉल पर ही धमाकेदार शतक मार दिया। उन्होंने अपने ओपनर साथी प्रतीका रावल के साथ मिलकर 69 गेंदों पर 70 रन जोड़े। उसके बाद हरलीन देओल के साथ भी 49 रनों की साझेदारी केवल 44 गेंदों पर की। कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भी स्मृति ने 33 रनों की साझेदारी की है।
कमाल के फॉर्म से गुजर रही हैं स्मृति मंधाना
बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लगातार अच्छे फॉर्म से गुजर रही हैं। उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में जमकर रन आ रहे हैं और यही वजह है कि पिछले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 रन बनाई थीं। हालांकि, टीम इंडिया को उस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन स्मृति की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया। उससे पहले भी इंग्लैंड में जाकर स्मृति ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 28,42 और 45 रन बनाई थीं।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
दुनिया की नंबर वन वनडे बल्लेबाज हैं स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना दो दिन पहले ही आईसीसी विमेंस ODI बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन बनी हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के कप्तान नट साइबर ब्रंट को पीछे छोड़ा और पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया। उनके कुल 735 प्वाइंट्स हैं और अब इस शानदार शतक के बाद इसमें इजाफा देखने को मिलेगा।
शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 शतक दूर हैं स्मृति
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अब दुनिया की सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 4 शतक दूर रह गई हैं। फिलहाल नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग हैं, जिनके नाम 15 शतक दर्ज हैं। नंबर दो पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं, जिन्होंने 13 शतक लगाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर टैमी बीयूमाउंट और स्मृति मंधाना के नाम 12-12 सेंचुरी है।
ये भी पढ़ें-Smriti Mandhana बनी दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज, आईसीसी विमेंस ODI रैंकिंग में मचाया धमाल
