ICC Women's ODI Batting Rankings: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आईसीसी महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन चुकी हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाज नट साइबर ब्रंट को पीछे छोड़ दिया है। 

Smriti Mandhana Number 1 ODI Batsman: वर्तमान में विमेंस टीम इंडिया की जान कही जाने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन चुकी हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वो नंबर पर विमेंस ODI प्लेयर बन गई हैं। मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से नई ODI बैटिंग रैंकिंग जारी की गई, जिसमें स्मृति ने नट साइबर ब्रंट को पीछे छोड़ दिया है और पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने कुल 735 प्वाइंट्स हासिल किए हैं।

स्मृति मंधाना का वनडे करियर अब तक कैसा रहा है?

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के वनडे करियर काफी शानदार रहा है। अपनी टीम के लिए वो लगातार रन बनाती आ रही हैं, इसी का नतीजा सामने भी है। उनके आंकड़े पर नजर डालें, तो 106 वनडे मैचों की 106 पारियों में 46.46 की औसत और 87.88 की स्ट्राइक रेट से 4646 रन बना चुकी हैं। इस दौरान स्मृति के बल्ले से 11 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं। ODi क्रिकेट में का बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 136 रहा है। 56 छक्के और 561 चौके भी जड़े हैं।

स्मृति मंधाना भारत के लिए लगा चुकी हैं सबसे ज्यादा शतक

एकदिवसीय क्रिकेट में कभी डक आउट नहीं होने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली खिलाड़ी हैं। स्मृति ने अब तक कुल 11 शतक लगाए हैं, जो आजतक इतिहास में किसी भी इंडियन विमेंस क्रिकेटर के बल्ले से नहीं निकले हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मिताली राज का नाम है, जिन्होंने 7 शतक लगाए हैं। वहीं, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम 6 शतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप लाने के लिए जमकर पसीने बहा रही है टीम इंडिया, देखें 5 खिलाड़ियों की जबरदस्त तस्वीरें

वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना पर होगी नजरें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में स्मृति मंधाना के कंधों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। 30 सितंबर को इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला ही भारतीय टीम का श्रीलंका के साथ है। हालांकि, स्मृति का हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है। अभी महिला टीम भारत में ऑस्ट्रेलिया के साथ ODI सीरीज खेल रही है। पहले ही मैच में स्मृति ने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उससे पहले इंग्लैंड में जाकर भी वो रन बनाकर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड