
Pakistan Boycott Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का दसवां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन उससे ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप स्टेज के इस निर्णायक मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप को बायकॉट करने का फैसला कर लिया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाने के चलते पाकिस्तान टीम ने यह फैसला लिया है।
जिओ न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को होटल में ही रहने का निर्देश जारी किया है। सभी प्लेयरों को अपने कमरे में रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा यह बताया जा रहा है कि उनके किट और अन्य जरूरी सामान टीम बस में ही रहेंगे। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि पीसीबी या एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से नहीं की गई है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस स्थिति के बारे में जल्द ही कोई तत्काल प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है।
पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होना है, जबकि दुबई में इसकी टीमें शाम 6 बजे है। अब कुछ मिनटों पहले ही यह बड़ी और चौंकाने वाली खबर आई है। हालांकि, यूएई की टीम स्टेडियम के लिए निकल चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम का अभी तक न आना, इस बात की पुष्टि को और जोर देता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस न ले।
ये भी पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच से बौखलाया पाकिस्तान, मीडिया के सामने आने से किया इनकार
पीसीबी द्वारा यह फैसला मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच के लिए पद से हटाने के असफल प्रयास के बाद लिया गया है। पाकिस्तान के औपचारिक अनुरोध के वाबजूद, आईसीसी अपनी बातों पर अडिग रहते हुए अनुभवी रेफरी को पद से हटाने के लिए इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें- PAK vs UAE: पाकिस्तान की बौखलाहट का फायदा उठाएगी यूएई, क्या करो या मरो वाले मैच में होगा बड़ा उलटफेर?