
PAK vs UAE Asia Cup 2025: आज एशिया कप 2025 का दसवां मुकाबला पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले शाम 7:30 बजे होगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है, इसका मतलब जो टीम जीतेगी वो सीधे सुपर 4 में जाएगी और जो हार गई वो बाहर का रास्ता नापेगी। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम में बौखलाहट देखने को मिल रही है। ऐसे में यह सवाल उठता है, कि क्या इस बौखलाहट में पाकिस्तान हारकर शर्मसार हो जाएगी?
दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई में होने वाला है। एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम अपने बेस्ट प्रदर्शन देने के अलावा इधर-ंउधर का करने में लगी है, तो वहीं दूसरी ओर यूएई की टीम अपना पूरा फोकस इस मैच पर बनाकर रखी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने के बाद पीसीबी बौखला गई है और इसकी वजह से टीम का ध्यान भी भंग हुआ है। ऐसे में इसका फायदा इस बड़े मैच में यूएई को मिल सकता है। यूएई के पास अच्छे मैच विनर हैं, ऊपर से जीत का मोमेंटम है। पिछले मैच में यूएई ने ओमान को हराया था। वहीं, पाकिस्तान भारत के खिलाफ बुरी तरह हारकर आ रही है।
यूएई और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड टी20 इंटरनेशनल मैचों पर नजर डालें, तो अब तक दोनों टीमों के बीच 3 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें तीनों पाकिस्तान के नाम रही है। साल 2016 एशिया कप टी20 में पाकिस्तान की टीम ने यूएई को 7 विकेट से हराया था। वहीं, इसी साल ट्राई सीरीज में दो मुकाबले हुए, जिसमें पहले मैच में पाकिस्तान ने 31 रन से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे में भी 31 रनों से हराया। हालांकि, अब तक जो तीनों मुकाबले हुए हैं उसमें कांटे की टक्कर देखने को मिले हैं। कोई भी मैच पाकिस्तान ने एकतरफा अपने नाम नहीं किया है।
इसके अलावा टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह हार झेलने के बाद सभी पाकिस्तान के खिलाड़ी सदमे में हैं। टीम की ओर से न बल्लेबाजी में रन बन रहे हैं और ना ही गेंदबाजी में कुछ कमाल दिख रहा है। ओमान के सामने पाकिस्तान 139 पर सिमट गई थी, जबकि भारत ने 127 पर बिखेर दिया। ऐसे में खराब बल्लेबाजी का एडवांटेज यूएई के गेंदबाजों को मिल सकता है। बल्लेबाजी में भी यदि यूएई ने 160+ बोर्ड पर लगा दिए, तो फिर पाकिस्तान को चेज करना बेहद कठिन होगा।
ये भी पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच से बौखलाया पाकिस्तान, मीडिया के सामने आने से किया इनकार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वॉड: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद, हारिस राउफ, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदील शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।
यूएई क्रिकेट टीम का स्क्वॉड: अलीशान शरफू, मोहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मोहम्मद जुहैब खान, हर्षित कौशिक, आर चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, एम आर खान, एम जवदुल्ला, आर्यंश शर्मा, ई सी डिसूजा, मटिउल्लाह खान, एम फारुख, एम एस खान, एस एस कंग।
ये भी पढ़ें-एशिया कप 2025 यूएई के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेगी पाकिस्तान टीम? देर रात दिया ये बयान