एशिया कप 2025 यूएई के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेगी पाकिस्तान टीम? देर रात दिया ये बयान

Published : Sep 17, 2025, 12:12 PM IST
Asia Cup 2025 Pakistan boycott

सार

Asia Cup 2025 Pakistan Boycott: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले पाकिस्तान ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी और ऐसा कहा जा रहा है कि वो टूर्नामेंट का बहिष्कार भी कर सकता है।

Pakistan vs UAE Match Update: 14 सितंबर को भारत के खिलाफ बुरी तरीके से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम बौखलाई हुई है, ना सिर्फ हार से बल्कि भारत के नो हैंडशेक विवाद पर खुद की फजीहत करवाने के बाद पाकिस्तान अब एशिया कप से बाहर होने का फैसला कर सकता है। दरअसल, एशिया कप में बुधवार को उसका मुकाबला यूएई से होना है, लेकिन अभी तक इस मैच में पाकिस्तान का खेलना तय नहीं माना जा रहा है। मैच से पहले उसने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी है। ये कदम भारत से हार के बाद हाथ ना मिलाने को लेकर हुए विवाद के चलते उठाया गया।

एशिया कप 2025 प्वाइंट्स टेबल

क्या पाकिस्तान करेगा एशिया कप 2025 का बायकॉट

क्रिकइंफो की रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी बुधवार को एशिया कप से हटने को लेकर आखिरी फैसला करेगा। पीसीबी ने देर रात एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने को लेकर बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि फैसला पाकिस्तान के हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान की टीम को बुधवार शाम यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का दसवां मुकाबला खेलना है और टॉप 2 में बने रहने के लिए उसे ये मैच जीतना जरूरी है, क्योंकि पिछले मुकाबले में उसे भारत से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

और पढे़ं- Ind vs Pak: क्या एशिया कप में फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? समझें सुपर-4 का पूरा समीकरण

PAK vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच से बौखलाया पाकिस्तान, मीडिया के सामने आने से किया इनकार

क्यों बौखलाया हुआ है पाकिस्तान

14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान टॉस के वक्त और मैच खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी और एसीसी से इसकी शिकायत भी की, लेकिन इस पर उनकी किरकिरी हो गई और भारत के खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं लिया गया। पाकिस्तान का कहना है कि टीम तभी मैदान पर उतरेगी, जब पायक्रॉफ्ट को बदला जाएगा। उनका मानना है कि पायक्रॉफ्ट ने इस स्थिति को गलत तरीके से संभाला। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज