सामने आओ तो कच्चा चबा जाएंगे... Asia Cup 2025 में हार पर उबला पाकिस्तान आवाम का गुस्सा- Watch Video

Published : Sep 15, 2025, 08:58 AM IST
Pakistan fans angry after loss

सार

Pakistan Fans Angry After Loss: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद उनके देश वाले लोग ही उन्हें खूब गालियां दे रहे हैं। 

IND vs PAK 2025 Social Media Reaction: इससे अच्छा तो ये मैच रद्द हो जाता... ये हम नहीं कह रहे बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान की आवाम कह रही है। जी हां, एशिया कप 2025 में भारत से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तानियों का गुस्सा और नाराजगी टॉप लेवल पर पहुंच गई और नाराजगी भारत के लिए नहीं बल्कि उनके खिलाड़ियों के लिए ही है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी आवाम अपने ही खिलाड़ियों को गाली देते हुए नजर आ रही है और ये तक कह रही है कि अगर सामने आ गए तो कच्चा चबा देंगे। आइए देखते हैं पाकिस्तान की जनता का वायरल रिएक्शन...

एशिया कप से जुड़े वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

पाकिस्तान की हार पर कैसा रहा पाकिस्तानियों का रिएक्शन

फेसबुक पर Hashtag Beastie Entertainment नाम से बने पेज पर पाकिस्तानी मीडिया का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में एंकर पाकिस्तान की जनता से हार पर रिएक्शन मांग रहे हैं, जिसमें उनका गुस्सा साफ नजर आ रहा है और वो कह रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अगर सामने आ गए तो उन्हें कच्चा चबा देंगे। वहीं, पाकिस्तान की जनता भी यही कह रही है कि इससे अच्छा होता कि यह मैच बैन ही हो जाता, कम से कम इतनी जलालत तो नहीं देखनी पड़ती। इसी तरह से वहां खड़ा हर इंसान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नाराज नजर आया।

और पढे़ं- Asia Cup 2025: पाकिस्तान को लगी मिर्ची, भारत ने किया हाथ मिलाने से इंकार, आगबबूला हुए पाक कप्तान

खिलाड़ियों की फार्म पर उठे सवाल

फेसबुक पर एक अन्य वीडियो में बाबर आजम को न चुनने को लेकर भी सिलेक्टर्स पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं, कप्तान सलमान आगा को टुक-टुक (धीरे-धीरे) बल्लेबाजी करने को लेकर भी खूब ट्रोल किया जा रहा है।

ये भी पढे़ं- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत भारतीय सेना को समर्पित, मैच के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

बता दें कि एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में ही भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी और 7 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर 4 में जगह बना ली है। इस मैच में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए महज 127 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से फेल रही। यही कारण है कि पाकिस्तान की आवाम अब अपने ही खिलाड़ियों पर गुस्सा उतार रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!