पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा, 'इन पर तो इन्क्वायरी बैठनी चाहिए', जमकर लगाई लताड़

Published : Sep 29, 2025, 02:48 PM IST
Pakistan team in Asia Cup final 2025

सार

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को जबर्दस्त पटखनी दी। भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई।  

Pakistan Cricket Team Trolling: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। तिलक वर्मा के साथ संजू सैमसन और शिवम दुबे ने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बरसात कर पाकिस्तान को दिन में तारे याद दिला दिए। भारतीय टीम के हाथों मिली करारी शिकस्त की खीझ पाकिस्तान में साफ देखी जा रही है। वहां के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक चैनल पर चर्चा के दौरान अपनी ही टीम के खिलाड़ियों की जमकर धज्जियां उड़ाईं।

इन पर तो इन्क्वायरी बैठनी चाहिए

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एशिया कप के फाइनल में भारत के हाथों मिली करारी हार पर कहा- क्या कहूं, अलफाज नहीं हैं। पाकिस्तान ने जो स्कोर बनाया उस पर जीत भी जाए तो भी मैं कहूंगा कि पहले इस हेड कोच को हटाया जाए। जिसको ये नहीं पता कि इतना अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद किस खिलाड़ी को कब और किस नंबर पर उतारना है, उसे कोच बने रहने का कोई हक नहीं है। पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर में वो प्लेयर हुसैन तलत, जो अपने आप को बेस्ट प्लेयर बोलता है। सलमान आगा जो टी-20 का प्लेयर ही नहीं है, आपने उनको भेज दिया। क्या तुक है, समझ नहीं आता। इनकी तो इन्क्वायरी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Asia Cup Final: सलमान आगा ने फेंका रनरअप का चेक, जमकर उड़ रही पाकिस्तानी कप्तान की खिल्ली

पाकिस्तान की अवाम से खेल रहे ये लोग

पाकिस्तान टीम ने एक वक्त सिर्फ 1 विकेट खोकर 83 रन बनाए थे। लेकिन बाद में उसका पूरा मिडिल ऑर्डर ढह गया और टीम 146 रन पर ऑल-आउट हो गई। ये लोग पाकिस्तान की अवाम से खेल रहे हैं। अभी आंखें खुलनी चाहिए, जो हमारे प्रधानमंत्री और पीसीबी के चेयरमैन हैं, पूछना चाहिए उन्हें। हमें दर्द इसलिए होता है कि हम लड़े हैं। शर्म का मकाम है।

पांचवी क्लास के बच्चों की तरह क्रिकेट खेली हमने

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली खान ने कहा- हम बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि हम यूं कर देंगे, हम वो कर देंगे। अरे बच्चा टीमों के साथ खेलते हो, आज टाइम था ना। क्या क्रिकेट खेलते हैं, पांचवीं क्लास के बच्चे हैं। बता दें कि पाकिस्तान की हार पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं।

वो शर्माजी के बारे में पढ़कर गए, एग्जाम में वर्मा जी आ गए

सोशल मीडिया में पाकिस्तान की हार पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानी अभिषेक के बारे में पढ़कर गए, लेकिन परीक्षा में तिलक वर्मा आ गए। एक अन्य यूजर ने लिखा- दो चीज़ों पर कभी भरोसा मत करो। पहली पाकिस्तान एयरफोर्स, दूसरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम। दोनों सोशल मीडिया पर ज़ोरदार दहाड़ते हैं, लेकिन असल में बिना लड़े ही हार मान लेते हैं।

ये भी देखें : Pak Cricketers Wife: सलमान आगा से हसन अली तक, ये हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खूबसूरत बीवियां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड