
Asia Cup 2025 Final Celebration Video: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद कर 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के बाद का नजारा देखने लायक था। जहां स्टेडियम में पटाखे की गूंज सुनाई दी, तो पाकिस्तानी फैंस का चेहरा देखने लायक था। आइए देखते हैं किस तरह से पाकिस्तानी फैंस मायूस नजर आए और भारत जीत के जश्न में डूबा रहा...
फेसबुक पर Muhammad Shakoor नाम से बने पेज पर दुबई क्रिकेट स्टेडियम का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भारत के एशिया कप 2025 का टाइटल जीतने के बाद पूरे मैदान पर पटाखे फोड़े गए और दिवाली से पहले ही पटाखे की गूंज सुनाई दी। ये नजारा देखने लायक था, आतिशबाजी और पटाखे देखकर हर कोई खुशी से झूम उठा। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान फैंस मायूस नजर आए। इस वीडियो में वो उदास सा चेहरा लिए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़ें- 'सूर्यकुमार-मोहसिन नकवी ने हाथ मिलाया था' संजय राउत ने शेयर किया वीडियो, कहा- मूर्ख बनाना बंद करो
Asia Cup Final: सलमान आगा ने फेंका रनरअप का चेक, जमकर उड़ रही पाकिस्तानी कप्तान की खिल्ली
ऐसा रहा भारत-पाक मैच का हाल
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने टॉस जीत से पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.01 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाएं। इसमें साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद पाक टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारतीय टीम को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाला और नाबाद 69 रन बनाए। इसके अलावा संजू सैमसन ने 24, शिवम दुबे ने 33 और रिंकू सिंह ने नाबाद 4 रन की पारी खेली और 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच और ट्रॉफी अपने नाम की।