शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर भारतीय टीम और BJP की आलोचना की। उन्होंने PCB प्रमुख से ट्रॉफी न लेने को 'नाटक' बताया। राउत ने सवाल किया कि अगर इतनी देशभक्ति थी तो सैनिकों का अपमान कर मैच ही क्यों खेला?
मुंबई: शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए BJP और भारतीय क्रिकेट टीम पर जमकर निशाना साधा। X पर पोस्ट किए गए वीडियो का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से हाथ मिलाया था। उन्होंने कहा, "मैं BJP के नकली देशभक्तों और भक्तों के बारे में नहीं जानता, लेकिन असली देशभक्तों ने कल का मैच नहीं देखा। आपने PCB चीफ नकवी से ट्रॉफी नहीं ली, लेकिन मैंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान उनसे हाथ मिलाते, चाय पीते और तस्वीरें खिंचवाते दिख रहे हैं। क्या आप जनता को मूर्ख समझते हैं?"
संजय राउत का सवाल - ट्रॉफी नहीं ली, हाथ नहीं मिलाया तो मैच क्यों खेला?
इसके अलावा, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों का अपमान बताया। उन्होंने कहा, "हमारा सवाल है कि आप पाकिस्तान के साथ क्यों खेल रहे हैं? आपको शहीद हुए सैनिकों और पहलगाम में मारे गए लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए। आपने ट्रॉफी नहीं ली, उनके कप्तान से हाथ नहीं मिलाया, तो फिर आपने मैच क्यों खेला? अगर खेला है, तो यह नाटक बंद कीजिए।"
राउत ने कहा- खून में देशभक्ति होती तो पाकिस्तान के साथ नहीं खेलते मैच
राउत ने मैच के बाद की कार्यवाही को "राष्ट्रवादी नाटक" बताया। उन्होंने लिखा, “बस 15 दिन पहले, सीरीज की शुरुआत में वे पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ मिला रहे थे और फोटो के लिए मुस्कुरा रहे थे। और अब? कैमरों के लिए पूरा राष्ट्रवादी ड्रामा! अगर आपके खून में सच में देशभक्ति होती, तो आप पाकिस्तान के साथ मैदान पर उतरते ही नहीं। ऊपर से नीचे तक - सब दिखावा है। जनता के साथ खिलवाड़ हो रहा है।”
