जब पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ आग बबूला, क्यों बीच मैच फैन को मारने दौड़े थे इंजमाम?

Published : Dec 06, 2024, 02:09 PM IST
india vs pakistan clash cricketer inzmam ul haq irritated on saying aloo wanted to beat fan with bat during match

सार

इंजमाम उल हक पाकिस्तान टीम के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। पाकिस्तान में इस खिलाड़ी की तुलना लोग सचिन तेंदुलकर से करते थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वह एक महान क्रिकेटर थे। 

Sports Desk: क्रिकेट के मैदान में जब भारत और पाकिस्तान की टीम में आमने-सामने होती हैं, तो खेल भी जंग के जैसा प्रतीत होने लगता है। जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगा देती हैं और मैच काफी रोमांचक बन जाता है। मैदान पर खिलाड़ियों का खून आज की तरह उबाल मारता है, जिसके कारण कई बार तू-तू, मैं-मैं से लेकर गाली-गलौज तक की घटनाएं देखने को मिली हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाता है तब कुछ ना कुछ नया विवाद सामने आता है। आज हम इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बीच हुए सबसे हिंसक विवाद के बारे में आपको बताएंगे।

स्टैंड में ही मारने चले गए इंजमाम

आज हम आपको पाकिस्तान के कैसे क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जो बीच मैदान पर ही भड़क गया था। एक समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ियों में से एक इंजमाम-उल-हक हुआ करते थे। उनके भारी वेट के कारण दर्शक उन्हें आलू कहकर चिढ़ाते थे। इस बात से वह कभी नाराज हो जाते थे और इसका नतीजा एक बार मैच में देखने को मिला था, जब उन्होंने फैंस को स्टैंड में ही जाकर मारने की कोशिश की।

 

 

टोरंटो कप में मिली थी हार

साल 1997 में भारत और पाकिस्तान के बीच कनाडा के टोरंटो शहर में टोरंटो कब खेला जा रहा था। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज में कई मुकाबले होने थे। टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था, इसके बाद पूरी टीम के खिलाड़ी काफी निराश दिखाई पड़ रहे थे।

मैदान पर फील्डिंग के दौरान आया गुस्सा

टोरंटो कप के दूसरे मैच में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हुई तब पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गए और महज 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। बाद में जब पाकिस्तान की टीम फील्डिंग करने मैदान में उतरी उसे दौरान इंजमाम उल हक को अभी क्षेत्ररक्षण के लिए भेजा गया। बाउंड्री के पास जब वह फील्डिंग कर रहे थे उसे समय शिवकुमार ठंड का एक आदमी उनके तो पीछे ही पड़ गया और उन्हें चिढ़ाने लगा। वह पाकिस्तानी खिलाड़ी को आलू आलू कहकर चिढ़ा रहे थे। हालांकि वह अकेले नहीं थे, स्टैंड में मौजूद और भी दर्शक उन्हें ऐसा कह रहे थे।

जब गुस्से में आग बबूला हो गए इंजमाम उल हक

लगातार चढ़ाए जाने की बावजूद इंजमाम उल हक गुस्से में आ गए और अपना आपा खो बैठे। ड्रिंक के दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों से बात मांगी, इसके बाद वहां मौजूद सभी खिलाड़ी चौंक गए। बात लेकर जैसे ही खिलाड़ी स्टैंड की तरफ गए, वैसे ही सभी लोग हैरान हो गए। उन्होंने स्टैंड में जाकर एक दशक के बैक साइड पर बल्ला मारा। इस घटना के बाद मैदान में अपरातफरी जैसा माहौल पैदा हो गया और करीब 1 घंटे के आसपास इस खेल को रोकना पड़ गया। इस बर्ताव के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी की आलोचना भी जमकर हुई।

और पढे़ं-

दोस्ती, प्यार फिर शादी... फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है बुमराह की प्रेम कहानी

महंगी कारें, आलीशान घर... क्या है ईशान किशन के करोड़पति होने का राज? जानें

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: बेस प्राइस में ही नीलाम हो गए ये 5 विदेशी धुरंधर
Prashant Veer: कौन हैं प्रशांत वीर जिनपर CSK ने लुटाए 14.20 करोड़? धोनी के साथ खेलने का देखा था सपना