
Where To Watch India SA ODI Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इससे पहले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम कम बैक करना चाहती है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी, तो वहीं केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में दोनों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, आप इस मैच को कहां देख सकते हैं आइए एक नजर डालते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 6 दिसंबर, शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले 1:00 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट पर भी आप भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच फ्री में देख सकते हैं। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट आपको देखने को मिलेंगे।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 96 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है, उसे 52 मैचों में जीत मिली है, जबकि 41 मैच भारत ने जीते हैं। दोनों के बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे। भारतीय पिच पर दोनों टीमों ने कुल 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत का दबदबा रहा है, उसे 19 मैचों में जीत मिली है और 15 में से हार का सामना करना पड़ा है। वाइजैग की पिच की बात की जाए तो यहां भारतीय टीम के रिकार्ड्स कमाल है। भारत ने अब तक यहां पर कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 7 में जीत मिली है, दो मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच टाई भी रहा। इस मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है, विराट ने 3 तो रोहित शर्मा ने 1 शतक यहां पर लगाए हैं।
ये भी पढे़ं- IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
भारत: रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, रियान रिकल्टन/टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनाइल बार्टमैन/नांद्रे बर्गर।