
India vs South Africa 3rd odi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कल विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतने वाली टीम ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। हिटमैन क्रिकेट के मैदान पर एक नया इतिहास रचने के करीब हैं। वो इस समय अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा करके घर में लाज बचानी है, तो हर हाल में मुकाबला जीतना होगा...
रोहित शर्मा विशाखापट्टनम स्टेडियम में कल जब साउथ अफ्रीकी के सामने बल्लेबाजी करने उतरेंगे, तो उनके सामने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। रोहित इस मैच में यदि वो 100 लगा देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। टीम इंडिया के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब ओपनिंग करते हुए कोई बल्लेबाज 46 शतक तक पहुंच जाएगा।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
रोहित शर्मा बतौर ओपनर टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। ओपनिंग करते हुए भारत के लिए अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में बतौर ओपनर 45 सेंचुरी जड़ी है। हिटमैन अगर एक और शतक लगा देते हैं, तो वह मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित इस उपलब्धि के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है। वहीं, विश्व भर में सलामी बल्लेबाज के रूप में वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
फिलहाल बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 49 शतक मारे हैं। इसके बाद रोहित शर्मा और क्रिकेट के भगवान का नाम आता है। दोनों फिलहाल 45-45 शतक जड़े हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धांसू बैट्समैन क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने 42 शतक लगाए हैं।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड