
IND vs SA 3rd odi Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी 6 दिसंबर को खेला जाएगा। विशाखापट्टनम के एसीए-वीसीए राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है, क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में यहां जीत दर्ज करने वाली टीम ट्रॉफी पर कब्जा करेगी। इसके अलावा वाईजैग की पिच का मिजाज भी काफी अलग रहता है। अब देखने वाली बात होगी, कि क्या एक बार फिर 300+ का स्कोर देखने को मिलेगा? या फिर गेंदबाज बाजी मारेंगे? आइए हम आपको पिच के आंकड़े बताते हैं...
तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका और केएल राहुल की टीम इंडिया पिच को लेकर काफी असमंजस में होगी। दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक एक मैच यहां पर नहीं खेला है, जिसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है। यहां का अनुमान उनके बल्लेबाजों को वनडे फॉर्मेट में नहीं है। अब टॉस से पहले ही यह डिपेंड करता है, कि तेंबा के दिमाग में क्या चल रहा है। वहीं, भारत के लिए मैदान लकी रहा है। इसके बावजूद मेन इन ब्लू सोच रही होगी, कि पिच अच्छी मिले, ताकि बॉलर और बैट्समैन दोनों हावी रहें।
विशाखापट्टनम में पिच को लेकर आंकलन किया जाता है, कि यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहता है। बल्ले से जमकर चौके और छक्के निकलते हैं, क्योंकि अच्छी बाउंस के साथ गेंद आती है। हालांकि, पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला गया था, तब रन आसानी से नहीं निकले थे। उस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी 119 पर सिमट गई थी। हां, लेकिन उससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर भारतीय टीम ने 350 रनों के आंकड़ा पार कर लिया था।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
टीम इंडिया को सिक्के से काफी नफरत हो गई है, जिसका नतीजा दुसरे वनडे में हार से चुकानी पड़ी थी। इस सीरीज में दोनों वनडे मैचों में भारत टॉस हारा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए, लेकिन उसके बावजूद पहला मैच 17 रन से जीता, जबकि दूसरा 358 बनाने के बाद हारा। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ज्यादा ओस का आना। ऐसा ही कुछ विशाखापट्टनम में देखने को मिल सकता है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलती है। बाद में स्पिनर्स को टर्न मिलता है। ज्यादा बाउंस नहीं होने के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान रहती है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान चेज करना पसंद करेंगे।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
और पढ़ें- IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड