IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड

Published : Dec 05, 2025, 11:42 AM IST
virat kohli odi

सार

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली जब मैदान पर खेलने उतरेंगे, तो उनके सामने एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के लिए मुकाबला करो या मरो वाला है। 

India vs South Africa 3rd odi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबले 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। 3 मैचों इस सीरीज में दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। इस मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली के ऊपर टिकी हुई होंगी , क्योंकि पिछले 2 मैचों में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ी है। वह अपने पुराने रंग में पूरी तरह से नजर आ रहे हैं। पिछले दोनों मुकाबले में उन्होंने यह साबित कर दिया है कि जब उनका बल्ला चलता है, तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे मुश्किल काम होता है। उनके सामने हर एक गेंदबाज छोटा नजर आता है। तीसरे मैच में विराट के पास 7 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका है...

विराट कोहली दोबारा बनाएंगे नया कीर्तिमान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही विराट कोहली ने अपने फार्म में वापस आने का ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मुकाबले में सिडनी में लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को अंत तक खड़े रहकर मुकाबला भी जिताया था। अब अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुए पहले वनडे में 135 रन बनाए, जबकि रायपुर में 102 रनों की पारी खेली। हालांकि इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब विराट के पास वनडे में शतकों की हैट्रिक लगाने का मौका है।

क्या विराट कोहली लगाएंगे शतकों की हैट्रिक?

किंग विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल करियर में अभी तक सिर्फ एक बार लगातार तीन शतक लगाए हैं। साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया था। अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे वनडे मैच में सेंचुरी जड़ देते हैं, तो उनके लिए वनडे इतिहास में दूसरी बार लगातार शतकों की हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज होगा। किसी बल्लेबाज के लिए क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन शतक लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है।

और पढ़ें- विराट के बाबा जी का ठुल्लू से लेकर, रोहित-ऋषभ के क्यूट मोमेंट्स तक- देखें वायरल वीडियो

वनडे में शतकों की हैट्रिक लगाने वाले बल्लेबाज

फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों की हैट्रिक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। उन्होंने दो बार यह कारनामा करके दिखाया है। साल 2016 और 2022 में बाबर के बल्ले से वनडे में लगातार तीन-तीन सेंचुरी निकली थी। अब अगर विराट कोहली इस बार ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह बाबर के साथ बराबरी कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बनेंगे।

विराट ने विशाखापट्टनम में खेली थी अच्छी पारी

विराट कोहली को अगला वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाना है, जहां उन्होंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। सबसे गौर करने वाली बात यह है, कि जब उन्होंने पिछली बार वनडे में शतकों की हार्दिक लगाई थी, तो वह भी इसी मैदान पर आया था। उन्होंने इस ग्राउंड पर 157 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। अब 7 साल के बाद यह इतिहास दोहराने का शानदार अवसर है।

और पढ़ें- क्या विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड? सिर्फ इतने कदम दूर हैं 'किंग'

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर
IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड