IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड

Published : Dec 05, 2025, 08:45 AM IST
India vs South Africa 3rd ODI Visakhapatnam

सार

India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और फाइनल वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। विशाखापट्टनम के मैदान पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड कैसे हैं, आइए एक नजर डालते हैं।

Visakhapatnam Stadium India Record: इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज, इसके बाद रायपुर में हुए मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। ऐसे में निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर, शनिवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक कितने वनडे मैच खेले हैं और भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा, रो-को का बल्ला इस मैदान पर कैसा चला, आइए जानते हैं सभी रिकॉर्ड्स...

वाइजैग के मैदान पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड

विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 अक्टूबर 2018 को हुआ वनडे मैच टाई हुआ था, उस समय सुपर ओवर जैसा नियम नहीं था, इसलिए मैच बराबरी पर खत्म हुआ था। भारत ने इस मैदान पर सबसे पहले 5 अप्रैल 2005 को पहला वनडे खेला था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने 148 रनों की पारी खेली थी। ये उनका पांचवा वनडे इंटरनेशनल था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।

और पढ़ें- विराट कोहली का जलवा: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही टूटे 7 बड़े रिकॉर्ड

विशाखापट्टनम में कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड 

विशाखापट्टनम के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला खूब गरजता है। उन्होंने यहां पर 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 587 रन है। इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। इस मैदान पर उनका हाईएस्ट स्कोर 157 रन नाबाद रहा, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 अक्टूबर 2018 को वनडे मैच में बनाया था। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने यहां 7 मुकाबलों में 355 रन बनाए हैं और 1 शतक और 2 अर्धशतक अपने बल्ले से बनाया है। अब ऐसी ही धुआंधार पारी की उम्मीद 6 दिसंबर को विराट कोहली और रोहित शर्मा से है।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड? सिर्फ इतने कदम दूर हैं 'किंग'

आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL