रोहित शर्मा या शुभमन गिल नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI की कप्तानी करेगा ये स्टार खिलाड़ी

Published : Nov 22, 2025, 11:35 PM IST
kl rahul

सार

India vs South Africa ODI Series: शुभमन गिल की चोट और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी में भारत के तीन मैचों की ODI सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तानी कौन संभालेगा? इस सीरीज में रोहित-कोहली की भी वापसी हो रही है। 

Indian Team New Captain: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ी खबर सामने आई है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की गर्दन की चोट के कारण केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेल सकती है। इस सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद रायपुर (3 दिसंबर) और विजाग (6 दिसंबर) में मैच होंगे।

शुभमन गिल की चोट से बदली कप्तानी

शुभमन गिल मौजूदा समय में भारत के ODI कप्तान हैं, पहले टेस्ट के दूसरे दिन कोलकाता में चोटिल हुए। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्होंने पहले इनिंग्स में सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और फिर रिटायर हो गए। गिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अब मुंबई में आगे की जांच के लिए रखा गया है। चोट के कारण गिल अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, इसलिए वे ODI सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे।

श्रेयस अय्यर भी बाहर

भारत के ODI उप-कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। अय्यर को चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी अब केएल राहुल के हाथों में आ सकती है। इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी खेलेंगे। उनके आने से टीम की ताकत बढ़ेगी और फैंस के लिए यह सीरीज और भी रोमांचक बन जाएगी।

केएल राहुल के आंकड़े

केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड बनाया है। उनके 88 मैचों में 3092 रन हैं। ये रन उन्होंने 48.31 के एवरेज और 88.41 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिनमें 7 शतकों और 18 अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में राहुल ने दो इनिंग्स में 49 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज कब-कब है?

पहला ODI: 30 नवंबर, रांची

दूसरा ODI: 3 दिसंबर, रायपुर

तीसरा ODI: 6 दिसंबर, विजाग

इसे भी पढ़ें- IND vs SA: टॉस हारने से लेकर 1000 रन तक..., पहले दिन बने 5 बड़े रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें- ENG vs AUS: ट्रेविस हेड ने वो कर दिखाया...जो 123 सालों से था सपना, अकेले इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड