ENG vs AUS: ट्रेविस हेड ने वो कर दिखाया...जो 123 सालों से था सपना, अकेले इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां

Published : Nov 22, 2025, 07:00 PM IST
Travis Head Hundred

सार

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेवल्स हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 123 रनों का विशाल स्कोर बनाया और उसके साथ 123 साल के पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। 

Travis Head Record: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। एशेज टेस्ट के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में हेड ने सिर्फ 83 गेंद में 123 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में 16 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। इस शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पर्थ टेस्ट के पहले में मात दे दी है। ट्रेविस ने इस शतक के साथ 123 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

बताते चलें कि, एशेज टेस्ट का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया और आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह मुकाबला दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन पहली पारी में सिर्फ 172 के स्कोर पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और भाग 164 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरफ ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 205 रनों की जरूरत थी जिसमें ट्रेविस हेड की यह धुआंधार पारी सामने आया है।

और पढ़ें- ENG vs AUS: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड को धोया, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की धुंआधार जीत

पहली पारी में फेल हुए थे हेड

गौरतलब है कि, ट्रेविस हेड इस मैच की पहली पारी में पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस दौरान वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और महज 21 रन के स्कोर पर पवेलियन को लौट गए। लेकिन, जब ऑस्ट्रेलिया ने मैच की दूसरी पारी में हेड को ओपनिंग करने के लिए भेजा तो, उन्होंने सलामी बल्लेबाजजी का नमूना पेश करते हुए इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिया और महज 83 गेंद में 123 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 36 गेंद में अपना अर्थशतक पूरा कर लिया था।

क्या है 123 साल पुराना रिकॉर्ड?

ट्रेविस हेड ने इस शतक के साथ एशेज सीरीज का इतिहास का 123 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने गिल्बर्ट जेसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 76 गेंद में शतक जड़ दिया था, लेकिन अब हेड ने 69 गेंद में शतक जड़कर उनसे आगे निकल गए हैं। इसके अलावा यह भी बता दें कि, एशेज टेस्ट में सबसे तेज शतक एडम गिलक्रिस्ट का है, जिन्होंने 2006-07 में सिर्फ 57 गेंद में शतक लगाया था।

और पढ़ें- ENG vs AUS: 10 तस्वीरों में देखें पर्थ टेस्ट के सबसे यादगार मोमेंट्स, एक में लगेगा झटका!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर