
India vs Pakistan, T20i World Cup: टी20i वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अब कुछ महीने रह गए हैं। विश्वभर के क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। शेड्यूल से पहले टी20 विश्व कप के अगले एडिशन के संभावित मैचों और ग्रुप्स डिटेल्स सामने आई हैं। क्रिकबज ने अपने रिपोर्ट्स में बताया है, कि सभी 20 टीमें 4 अलग-अलग ग्रुप्स में बांटी गई हैं। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित तारीख भी रिलीज हुई है। पहली बार भारत और श्रीलंका टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें, तो टीम इंडिया मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2026 का पहला मुकाबला 8 फरबरी को यूएसए के साथ खेलेगा। इस मैच का आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। वहीं, क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 15 फरवरी को हो सकता है। दोनों देशों की टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एकसाथ भीड़ सकती हैं। चुकीं, पाकिस्तान की टीम ने भारत आने से पहले ही मना किया है, तो यह मैच श्रीलंका में ही खेला जाएगा।
और पढ़ें- Emerging Asia Cup 2025 Live Streaming: भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच कहां देख सकते हैं?
टी20 इंटरनेशनल विश्व कप 2026 में कुल 4 ग्रुप्स बनाए गए हैं। सभी ग्रुप में 5-5 टीमें शामिल होंगी। भारत को उस ग्रुप का पार्ट बनाया गया है, जिसमें सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाली नेशन हैं। पाकिस्तान के अलावा नामीबिया, नीदरलैंड और यूएसए की टीमें हैं। इस बात की तो एक सौ प्रतिशत गारंटी है, कि भारत और पाकिस्तान का सामना ग्रुप स्टेज में होने जा रहा है। वहीं, सुपर 8 में दोनों टीमों ने जगह बना ली, तो दूसरा मैच भी हो सकता है।
अभी भी टी20i विश्व कप 2026 की ऑफिशियल तारीख सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से इसका आयोजन किया जा सकता है। वहीं, फाइनल मैच 8 मार्च को होगा। अगर वेन्यू की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान के सभी मुकाबले श्रीलंका में होंगे। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती है, तो वो भी आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान की टक्कर ग्रुप 8, सेमीफाइनल या फाइनल में हुई, तो भी मैच श्रीलंका में ही खेला जाएगा।
और पढ़ें- India A vs Pakistan A: कैच था या नहीं? अंपायर के फैसले पर भड़के भारतीय खिलाड़ी