Ind A vs Pak A Live Streaming: इमर्जिंग एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं। यहां हम आपको बताते हैं, कि का लाइव प्रसारण कहां किया जाएगा। 

India A vs Pakistan A Live Streaming: दोहा में इस समय इमर्जिंग एशिया कप 2025 का घमासान चल रहा है। इस टूर्नामेंट में आज सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोहा के वेस्ट एंड पार्क ऑस्ट्रेलिया में भारत ए और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच होने जा रहा है। इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती हैं, तब क्रिकेट के मैदान पर एक अलग ही रोमांच देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर एशिया कप के बाद देखने को मिलेगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं, कि आप इस मुकाबले को लाइव कहां देख सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा घमासान

भारत और पाकिस्तान की टीमें में इमर्जिंग एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगी। दोनों टीम में अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही हैं। भारतीय टीम ने यूएई को बड़े अंतर से हराया था, तो वहीं पाक की टीम ने भी ओमान को मात दी है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीम एशिया कप 2025 में आमने-सामने हुई थीं। उसे टूर्नामेंट में तीन बार दोनों टीमों का सामना हुआ और सभी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान की टीम पर सबसे ज्यादा दबाव होगा।

भारत की पहले मैच में प्रचंड जीत

जितेश शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ बड़े अंतर से जीता था। वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंद पर 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 297 रन बना दिए। जितेश ने भी 83 रन ठोक दिए। जवाब में यूएई की बल्लेबाजी में ज्यादा दम नहीं दिखी और टीम 148 रनों से मुकाबला हार गई। पाकिस्तान ने भी पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में चार विकेट को कर 220 रन बनाए थे। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करती हुई ओमान की टीम 40 रन से पीछे रह गई।

भारत और पाकिस्तान का मैच कब होगा?

भारत ए और पाकिस्तान ए टीम के बीच मुकाबला दोहा के बेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 16 नवंबर 2025 को दोनों टीम में आमने-सामने होंगी।

भारत और पाकिस्तान का मैच कब शुरू होगा?

इमर्जिंग एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।

और पढ़ें- IND vs SA Test: पंत और जडेजा ने रचा इतिहास..., दूसरे दिन बने 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान का मैच टीवी पर कहां देखें?

इमर्जिंग एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। भारत में इसका सीधा प्रसारण Sony Sports Ten 1 और Sony Sports ten 1 HD पर होगा।

भारत और पाकिस्तान का मैच ऑनलाइन कहां देखें?

भारत और ए और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2025 का लाइव ऑनलाइन आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। यहां पर मुकाबला देखने के लिए आपके पास इस ऐप का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। यदि आपके पास सब्सक्रिप्शन है, तो मोबाइल, लैपटॉप और टीवी में भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते हैं।

और पढ़ें- IND vs SA: शुभमन गिल के बिना जीतना होगा मैच, कोलकाता टेस्ट में भारत को बड़ा झटका