ENG vs AUS: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड को धोया, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की धुंआधार जीत

Published : Nov 22, 2025, 03:15 PM ISTUpdated : Nov 22, 2025, 03:31 PM IST
Travis Head

सार

ENG vs AUS: एशेज सीरीज 2025-26 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। दूसरी पारी में 205 रनों के लक्ष्य को वनडे की रफ्तार से कंगारुओं ने चेज कर लिया। ट्रेविस हेड ने बल्ले से तांडव मचाया। 

England vs Australia, Perth Test: पर्थ टेस्ट में एक तरफ जहां गेंदबाज अपनी गेंद से कहर बरपा रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बल्ले से ऐसा तांडव मचाया, कि इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। दूसरे दिन ही मैच खत्म हो गया है। कंगारू के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा गया था, जिसे हेड ने बौना बना दिया और वनडे जैसी विस्फोटक पारी खेलकर मैच को पलट दिया। इस टेस्ट के वो अकेले हीरो बन गए और विस्फोटक अंदाज में शतक जड़ दिया। मुश्किल भरी पिच पर उन्होंने सब मुमकिन कर डाला।

ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड को अकेले धोया

पर्थ की पिच पर बल्लेबाजी करना किसी के लिए आसान नहीं लग रहा था। लेकिन, ट्रेविस हेड अकेले योद्धा की तरह इंग्लैंड के सामने खड़े हो गए। उन्होंने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। कहीं भी इंग्लैंड को गेम में वापस नहीं आने दिया। मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात कर डाली। हेड ने 83 गेंदों पर 123 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 4 छक्के निकले। उन्होंने 148.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टेस्ट को वनडे में बदल दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों संघर्ष कर रही थी।

और पढ़ें- एशेज 2025-26: मिचेल स्टार्क का कहर, पहले टेस्ट में दोनों पारियों में 10 विकेट

पहले दिन गेंदबाजों ने ढाया कहर

मैच के पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। पहली पारी में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 172 रन बनाए। हैरी ब्रुक ने सिर्फ अर्धशतक लगाया। वो सबसे ज्यादा 52 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, मिचेल स्टार्क ने गेंद से कहर ढाया। उन्होंने 12.5 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट लिए और करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर बना डाला। जवाब में पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया भी 45.2 ओवर में 132 पर ढेर हो गई। एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। वहीं, बेन स्टोक्स ने 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए। ब्रैंडन कार्स के खाते में 3 सफलता गई।

दूसरी पारी में इंग्लैंड 200 के भीतर ढेर

दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कहर ढाया, जिसके चलते इंग्लैंड की पूरी टीम 34.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 11.4 ओवर में 33 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। वहीं, मिचेल स्टार्क और ब्रैंडन डागट ने 3-3 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। जवाब में बढ़त के चलते इंग्लिश टीम 205 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 28.5 ओवर में हासिल कर दिया। हेड के अलावा में मानर्स लाबुशेन ने 51*, वेदरलैंड 23 और स्टीव स्मिथ ने 3* रन बनाए।

और पढ़ें- ENG vs AUS: पर्थ में वो हुआ जो 148 साल के इतिहास में रह गया था अधूरा, बल्लेबाजों की याद आ गई नानी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर