India vs Sri Lanka मैच देख आनंद महिंद्रा ने क्यों कहा- कायम हो गया आतंक का साम्राज्य

भारत बनाम श्रीलंका मैच: बिजनेस टाइकून और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में भारत के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: बाकी दुनिया की तरह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल, गुरुवार 2 नवंबर 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच धमाकेदार मैच हुआ और इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 302 रनों के बड़े अंतराल से जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत पहली टीम बन गई है। इस मैच में बल्लेबाजों ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया ही, लेकिन गेंदबाजों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की जिनकी परफॉर्मेंस देखकर आनंद महिंद्रा भी आश्चर्यचकित रह गए।

भारतीय टीम की परफॉर्मेंस पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट

Latest Videos

महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर एक ट्वीट पोस्ट किया और भारतीय टीम की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में परफॉर्मेंस को देखकर तारीफ की। भारत के तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा- उन्होंने श्रीलंका पर आतंक का राज कायम किया। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने पर उन्हें श्रीलंका के लिए राहत महसूस हुई, क्योंकि उनका कष्ट खत्म हो गया। सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं।

 

 

2 मोहम्मद ने श्रीलंका को दी पटखनी

भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच के बेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद शमी थे, जिन्होंने पांच विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट चटकाए। अपने पहले ओवर में ही सिराज ने दो विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने एक और विकेट अपने नाम किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा, लेकिन 55 रनों पर ही श्रीलंका की पूरी टीम ढेर हो गई। इसमें सबसे बड़ा योगदान भारतीय टीम के गेंदबाजों का रहा। बता दें कि भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एकमात्र अपराजित टीम है और फिलहाल 7 मैचों में 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर है। अब भारतीय टीम 5 नवंबर को ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका से मुकाबला करेगी।

और पढ़ें- IND vs SL: मैदान के बीच में ही वन टू का फोर करने लगे विराट कोहली, वायरल हुआ किंग का मजेदार डांस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो