वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup) में भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) मैच में भारत ने 302 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। यह क्रिकेट विश्वकप 2023 ही नहीं बल्कि वनडे वर्ल्डकप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
Md Shami Reaction. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 302 रनों से बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वनडे विश्वकप में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंक को चारों खाने चित कर दिया और सिर्फ 55 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसमें मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं। 5 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने कमेंट्री बॉक्स की तरफ मुस्कुराते हुए गेंद से इशारा किया। जिस वक्त शमी गेंद से इशारा कर रहे थे, उस वक्त पूरी टीम कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय गेंदबाज को घेरे खड़ी थी।
हरभजन सिंह ने दिया मोहम्मद शमी को जवाब
शमी ने यह इशारा कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह को किया था क्योंकि हरभजन के 3 बार 5 विकेट लेने का कीर्तिमान शमी ने तोड़ दिया था। शमी ने वनडे क्रिकेट में चौथी बार 5 विकेट लेने का करिश्मा कर दिखाया। शमी ने पहले गेंद दिखाई और इसके बाद सिर पर गेंद से गोला बनाकर हरभजन सिंह को इशारा किया। हरभजन हमेशा कमेंट्री में शमी की तारीफ करते हैं। हरभजन ने शमी के इस गेस्चर का जवाब दिया और उन्हें 5 विकेट लेने पर बधाई भी दी। हरभजन ने कहा कि शमी ने शानदार गेंदबाजी की है।
IND vs SL: भारतीय पेसर्स का रहा जलवा
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन 16 रनों के साथ 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट किया। तीनों तेज गेंदबाजों ने आपस में 9 विकेट बांटे। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें
IND vs SL: 48 साल के क्रिकेट विश्वकप इतिहास में 1st TIME बुमराह ने किया हैरतअंगेज करिश्मा