IND vs WI Test: कपिल देव को पीछे छोड़ जसप्रीत बुमराह बने नं.1, अहमदाबाद टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

Published : Oct 03, 2025, 08:43 AM IST
Jasprit Bumrah Ahmedabad Test 2025

सार

Jasprit Bumrah Ahmedabad Test 2025: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने भारत में अपने 50 विकेट पूरे कर कई रिकॉर्ड बनाए। 

India vs West Indies 1st Test 2025: दुनिया के नंबर वन तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आए। 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन ही बनाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने शानदार स्पेल डालते हुए तीन विकेट चटकाए। इसमें से दो बल्लेबाजों को उन्होंने बोल्ड किया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने 2025 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, आइए जानते हैं इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह का कारनामा...

जसप्रीत बुमराह का शानदार स्पेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.01 ओवर में 162 रन बोर्ड पर लगाए। भारतीय गेंदबाजी एकदम सटीक रही। जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन लेकर 3 विकेट चटकाएं। वहीं, मोहम्मद सिराज ने भी चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने शाई होप और जोहान लेयने को बोल्ड किया।

और पढ़ें- IND vs WI Test: टेस्ट में भारत से बेहतर हैं वेस्टइंडीज के आंकड़े, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप

2025 में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 12 और ओवरऑल इंटरनेशनल मैच में 15 बल्लेबाजों को बोल्ड करके आउट किया है। इस लिहाज से वो इस साल सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज और शमर जोसेफ हैं, जिन्होंने 9 बार बोल्ड किया। मिचेल स्टार्क ने 7 बार, स्कॉट बोलैंड ने 6 बार और जोमेल वारिकन ने भी इस साल 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है।

ये भी पढ़ें- बुमराह के खास पानी का राज, क्या है NOBL Water की खूबी?

अब तक 147 बार बल्लेबाजों को बोल्ड कर चुके हैं बुमराह

वहीं, जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो 2025 को मिलाकर वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 147 बार बोल्ड विकेट ले चुके हैं। इसमें वो चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 186, कपिल देव ने 167 और रवींद्र जडेजा ने 145 बार बोल्ड विकेट लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो विकेट बोल्ड से लेकर जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है।

कपिल देव के रिकॉर्ड को बुमराह ने किया ब्रेक

अहमदाबाद टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने भारत में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और केवल 24 पारियों में उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया। जिसके चलते उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ लिया। दरअसल, कपिल देव ने 25 पारियों में भारत में 50 विकेट लिए थे। बुमराह जवागल श्रीनाथ के साथ भारत में सबसे ज्यादा 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे नंबर पर कपिल देव, तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं, जिन्होंने 27 पारियों में 50 विकेट भारत में लिए है। चौथे नंबर पर मोहम्मद शमी का नाम हैं, जिन्होंने 27 पारी में 50 विकेट चटकाए थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?