
India vs West Indies 1st Test 2025: दुनिया के नंबर वन तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आए। 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन ही बनाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने शानदार स्पेल डालते हुए तीन विकेट चटकाए। इसमें से दो बल्लेबाजों को उन्होंने बोल्ड किया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने 2025 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, आइए जानते हैं इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह का कारनामा...
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.01 ओवर में 162 रन बोर्ड पर लगाए। भारतीय गेंदबाजी एकदम सटीक रही। जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन लेकर 3 विकेट चटकाएं। वहीं, मोहम्मद सिराज ने भी चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने शाई होप और जोहान लेयने को बोल्ड किया।
जसप्रीत बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 12 और ओवरऑल इंटरनेशनल मैच में 15 बल्लेबाजों को बोल्ड करके आउट किया है। इस लिहाज से वो इस साल सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज और शमर जोसेफ हैं, जिन्होंने 9 बार बोल्ड किया। मिचेल स्टार्क ने 7 बार, स्कॉट बोलैंड ने 6 बार और जोमेल वारिकन ने भी इस साल 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है।
ये भी पढ़ें- बुमराह के खास पानी का राज, क्या है NOBL Water की खूबी?
वहीं, जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो 2025 को मिलाकर वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 147 बार बोल्ड विकेट ले चुके हैं। इसमें वो चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 186, कपिल देव ने 167 और रवींद्र जडेजा ने 145 बार बोल्ड विकेट लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो विकेट बोल्ड से लेकर जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है।
अहमदाबाद टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने भारत में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और केवल 24 पारियों में उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया। जिसके चलते उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ लिया। दरअसल, कपिल देव ने 25 पारियों में भारत में 50 विकेट लिए थे। बुमराह जवागल श्रीनाथ के साथ भारत में सबसे ज्यादा 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे नंबर पर कपिल देव, तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं, जिन्होंने 27 पारियों में 50 विकेट भारत में लिए है। चौथे नंबर पर मोहम्मद शमी का नाम हैं, जिन्होंने 27 पारी में 50 विकेट चटकाए थे।