
Pakistan Occupied Kashmir: 2 अक्टूबर को श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप मैच खेला गया। इस दौरान पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने नतालिया परवेज के बारे में ऐसी बातें कहीं जिससे विवाद शुरू हो गया है। सना मीर ने नतालिया को आजाद कश्मीर की खिलाड़ी बताया।
29 साल की परवेज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के भीमबेर जिले के बंदाला की रहने वाली हैं। POK को पाकिस्तान के लोग आजाद कश्मीर कहते हैं। हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बनीं मीर ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में विश्व कप क्वालीफायर जीता था, लेकिन परवेज समेत कई खिलाड़ी अपेक्षाकृत नई थीं।
मीर ने बताया कि परवेज अपना अधिकांश क्रिकेट लाहौर में खेलती हैं। उन्होंने दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों के सामने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने में आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया। मीर ने कमेंट्री के दौरान कहा, "हां, उन्होंने क्वालीफायर जीत लिए हैं, लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी नए हैं। नतालिया, जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं, लाहौर में काफी क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें ज्यादातर क्रिकेट लाहौर में ही खेलना पड़ता है।"
भारत और पाकिस्तान हाल ही में कई क्रिकेट विवादों में उलझे रहे हैं। महिला विश्व कप में भी यह जारी है। कोलंबो में 5 अक्टूबर को होने वाले महिला विश्व कप मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की नीति जारी रखने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- बला की खूबसूरत हैं पाकिस्तान के ये 6 महिला क्रिकेटर्स, इनके सामने हीरोइनें भी लगती हैं फीकी
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया, "भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में मैच खेलेगा। सभी क्रिकेट प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। मैं केवल इतना आश्वासन दे सकता हूं कि एमसीसी के क्रिकेट नियमों का पालन किया जाएगा। चाहे हाथ मिलाना हो, चाहे गले मिलना हो, मैं इस समय आपको किसी भी बात का आश्वासन नहीं दे सकता।"
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ 'नो हैंड शेक...,' बीसीसीआई ने मैच से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी!