
Asia Cup 2025 Hero Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 का टाइटल जीतने के बाद भारतीय टीम अपने दूसरे अभियान की शुरुआत में निकल पड़ी है। जहां पर उसे 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि, भारतीय युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा इस टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में वो एशिया कप में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद सोशल मीडिया पर धमाका कर रहे हैं, वो भी अपनी कुछ फोटो से। अभिषेक अपने भाई की शादी के फंक्शन में पहुंचे और यहां से उन्होंने अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की...
अभिषेक शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वो स्काई ब्लू कलर का कुर्ता, व्हाइट पजामा और ब्लू कलर की चुन्नी ओढ़े नजर आ रहे है। आंखों में चश्मा लगाए, अभिषेक इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान वो अपने फ्रेंड की हल्दी फंक्शन में एंजॉय करते भी दिखें। सोशल मीडिया पर अभिषेक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और 9 घंटे के अंदर ही 11 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं कि आप एकदम पंजाबी मुंडा लग रहे हैं, तो वहीं एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा ऑफिशियल डैडी ऑफ पाकिस्तान।
और पढ़ें- अभिषेक शर्मा अब भारत के लिए कब खेलेंगे? एशिया कप में बल्ले से मचाया था तांडव
अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एशिया कप में बल्ले से मचाया गदर
बता दें कि अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैच की 7 पारियों में 314 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने केवल 157 गेंद का सामना किया। 3 मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया। वहीं, उनका बेस्ट स्कोर 75 रन रहा। अपनी पारी में उन्होंने 32 चौके और 19 छक्के लगाए और इस टूर्नामेंट में ही नहीं, बल्कि एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किसी एक टी20 सीजन में बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने पिछले साल भारतीय टीम के लिए डेब्यू की अब तक 24 मैच में वो 849 रन अपने नाम कर चुके हैं।