Abhishek Sharma: भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला एशिया कप में जमकर गरजा और 6 पारियों में 314 रन बना दिए। उन्होंने 3 लगातार अर्धशतक लगाए। यहां हम आपको बताएंगे, कि अभिषेक अब भारत के लिए कब खेलेंगे?
स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने इस समय अपने बल्ले से विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा रखी है। एशिया कप 2025 में उन्होंने 6 मैचों में 314 रन बना दिए। इतना ही नहीं, 200+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की है। ऐसे में उनके फैंस की तादाद काफी अधिक हो चुकी है। अभिषेक का हरेक समर्थक उन्हें मैदान पर चौके और छक्के लगाते हुए देखना चाहता है, लेकिन एशिया कप खत्म हो चुका है। अगर आप भी अभिषेक के फैन हैं और यह जानने के लिए बेताब हैं कि वो अगला मैच कब खेलेंगे? तो चलिए हम आपको पूरी जानकारी देते हैं...
अभिषेक शर्मा भारत के लिए अगला मैच कब खेलेंगे?
अभिषेक शर्मा क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ 1 दिन के बाद ही नजर आने वाले हैं। जी हां, भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दूसरे और तीसरे वनडे के लिए अभिषेक को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच दूसरा ODI मैच 3 अक्टूबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जाएगा। ऐसे में अभिषेक उस दिन फील्ड पर दिखेंगे। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनती है या नहीं...ये देखने वाली बात होगी। लेकिन, जिस तरह अभिषेक का बल्ला गरज रहा है, उसे देख ऐसा लगता है कि उनका बतौर ओपनर खेलना लगभग तय ही है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ODI सीरीज में अभिषेक को मिल सकता है मौका?
भारतीय सीनियर टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के दौर पर जा रही है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक शर्मा को वनडे श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। उनके शानदार लय को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है। अभी तक अभिषेक ने भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू नहीं किया है।
- पहला वनडे: 19 अक्टूबर, ऑप्टस स्टेडियम (पर्थ)
- दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल (ओवल)
- तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सिडनी)
और पढ़ें-अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एशिया कप में बल्ले से मचाया गदर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20i सीरीज में नजर आएंगे अभिषेक शर्मा?
वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20i सीरीज शुरू हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा की जगह पक्की है। अभी बीसीसीआई द्वारा टीम का स्क्वॉड अनाउंस नहीं हुआ है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार यंग टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाकर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।
- पहला टी20i: 29 अक्टूबर, मनुका ओवल (कैनबरा)
- दूसरा टी20i: 31 अक्टूबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबर्न)
- तीसरा टी20i: 2 नवंबर, बेल्लेवीरे ओवल (होबार्ट)
- चौथा टी20i: 6 नवंबर, बिल पीपेन ओवल (ऑस्ट्रेलिया)
- पांचवां टी20i: 8 नवंबर, द गाबा (ब्रिसबेन)
और पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने कोहली के रिकॉर्ड पर डाला विराट संकट, फाइनल में इतिहास रचने के बेहद करीब
