
Abhishek Sharma Highest T20i Rating Points: टीम इंडिया के घातक ओपनर अभिषेक शर्मा ने विश्व क्रिकेट में एक बार फिर धमाल मचा दिया है। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज के साथ-साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अभिषेक टी20i में बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा आईसीसी रैंकिंग प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 931 रेटिंग अंक हासिल करके इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 919 रेटिंग अंक हासिल किए थे। अब सबसे ज्यादा प्वाइंट्स लेकर अभिषेक दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
अभिषेक शर्मा का हालिया फॉर्म बेहद कमाल का रहा है। एशिया कप 2025 में उन्होंने 7 पारियां खेली और 44.85 की औसत से 314 रन बनाए। अभिषेक ने पूरे टूर्नामेंट में 200.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने 3 लगातार अर्धशतक लगाया। बाएं हाथ के धाकड़ खिलाड़ी ने 32 चौके और 19 छक्के भी मारे। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 75 रन रहा है।
और पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एशिया कप में बल्ले से मचाया गदर
23 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का T20 इंटरनेशनल करियर अब तक बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया के लिए 24 मुकाबले में उन्होंने 36.91 की औसत और 196.07 की जबदरस्त स्ट्राइक रेट से 849 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर 135 रन है। अभिषेक ने 78 चौके और 60 छक्के मारे हैं।
इसके अलावा अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 135 रनों की तूफानी पारी इंग्लैंड के खिलाफ टी20i मैच में खेली थी। 2 फरवरी 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अभिषेक ने 7 चौके और 13 छक्के मारे थे। उन्होंने उस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
और पढ़ें- अभिषेक शर्मा अब भारत के लिए कब खेलेंगे? एशिया कप में बल्ले से मचाया था तांडव